Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Virat Kohli का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15 साल, आरसीबी ने शेयर किया Video

Virat Kohli

Virat Kohli

भारत के स्टार बल्लेबाज किंग विराट कोहली (Virat Kohli) के शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) के 15 साल पूरे हो गए हैं। कोहली ने आज ही के दिन 2008 में श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था। शुरुआती कुछ मैचों में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाने वाले विराट ने धीरे-धीरे अपनी जगह टीम में पक्की की और 2011 विश्व कप (2011 World Cup) जीत में अहम योगदान दिया था। उन्होंने धीरे-धीरे अपने नाम क्रिकेट के कई सारे रिकॉर्ड दर्ज कर लिए। मौजूदा समय में वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में एक हैं।

कोहली (Virat Kohli)  के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15 साल पूरे होने पर उनकी आईपीएल टीम (IPL Team) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने कई सारे पोस्ट किए। आरसीबी (RCB) ने एक भावुक वीडियो भी शेयर किया। इसमें फ्रैंचाइजी ने कोहली की बचपन से लेकर अब तक की तस्वीरों का इस्तेमाल किया है। इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं, एक्स (ट्विटर) पर #15YearsOfKingKohli हैशटैग काफी ट्रेंड में है।

श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू में ऐसा था प्रदर्शन

2008 में श्रीलंका के खिलाफ कोहली (Virat Kohli)  ने राष्ट्रीय टीम के लिए अपना पहला मैच खेला था और 22 गेंदों पर सिर्फ 12 रन बनाए थे। उनके सलामी जोड़ीदार गौतम गंभीर उसी मैच में दो गेंद पर शून्य पर आउट हो गए। भारतीय टीम (Indian Team) मैच में सिर्फ 146 रन ही बना सकी और श्रीलंका आठ विकेट से विजयी रहा था। कोहली ने अपने चौथे वनडे मैच में श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ 54 रन की पारी खेली और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

दूसरी बार विश्व कप जीत सकते हैं कोहली (Virat Kohli) 

कोहली (Virat Kohli)  जब 2011 में विश्व कप जीतने वाली टीम में थे, तब उनके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Captain Mahendra Singh Dhoni) थे। उन्होंने अपनी कप्तानी में 2019 में विश्व कप खेला, लेकिन सेमीफाइनल में हार गए थे। अब 2023 में उन्हें रोहित शर्मा की कप्तानी में इस बड़े टूर्नामेंट में उतरने का मौका मिलेगा। वह दूसरी बार विश्व कप जीतने उतरेंगे।

Exit mobile version