Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

विराट कोहली की बेटी को मिली थी धमकी, DCW ने दिल्ली पुलिस को भेजा नोटिस

नई दिल्ली। दुबई में हाल ही में खेले गए ICC T20 विश्व कप भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच में टीम की हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की बेटी को ऑनलाइन मिल रही धमकियों को लेकर दिल्ली महिला आयोग (DWC) ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है। वहीं, महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि जिस तरह से 9 महीने की बच्ची को ट्विटर पर धमकियां मिल रही हैं। वो वाकई बहुत ही शर्मनाक है।

दरअसल, भारत -पाकिस्तान मैच के अभियान की शुरुआत भारत के लिए बेहद खराब रही है। इस दौरान भारतीय टीम को अपने पहले मैच में पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद उन्हें दूसरे मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 8 विकेट की हार मिली। इन दो हार के बाद भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है। वहीं, इसके बाद विराट कोहली और पूरी टीम इंडिया को ही सोशल मीडिया पर ट्रोल कर निशाना बनाया जा रहा है।

बता दें कि दिल्‍ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्‍वाती मालीवाल के मुताबिक, उनकी नजर में कुछ ऐसे ट्वीट्स आए हैं, जिनमें विराट कोहली की 9 महीने की बेटी से कुछ लोगों ने रेप की धमकियां दी हैं। क्योंकि भारत-पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला हार गया था।

इसके साथ ही विराट कोहली ने अपने साथी गेंदबाज मोहम्मद शमी को धर्म के आधार पर निशाना बनाए जाने का खुलेआम विरोध किया था। दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को इस संबंध में नोटिस जारी किया है। मैं चाहती हूं कि इस केस में उन लोगों पर जल्द से जल्द FIR दर्ज हो। जिन्होंने 9 महीने की बच्ची को धमकी दी है। इन लोगों को गिरफ्तार किया जाए।

Exit mobile version