Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ विराट कोहली की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

virat kohli

विराट कोहली

नई दिल्ली| दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 25वें मैच में विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने तीन बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स को 37 रनों से हरा दिया। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने नॉटआउट 90 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी के दौरान चार चौके और चार छक्के जमाए।

इस मैच की खास बात यह थी कि इसे देखने के लिए अनुष्का शर्मा भी स्टेडियम में मौजूद थीं। विराट की शानदार परफॉर्मेंस देख अनुष्का ने उन्हें फ्लाइंग किस दिया। विराट को फ्लाइंग किस करते हुए अनुष्का की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

आरसीबी से हार के बाद सीएसके कप्तान धोनी ने पूरी टीम को लताड़ा

अनुष्का जब फ्लाइंग किस दे रही थीं, तब विराट भी उनकी तरफ स्माइल करते हुए देखते हैं। वहीं फैन्स सोशल मीडिया पर अनुष्का और विराट के इस पल को शेयर करते हुए अनुष्का को जीत का क्रेडिट दे रहे हैं।

दरअसल, जब भी विराट या उनकी टीम का खराब प्रदर्शन रहता है तो अनुष्का को इसके लिए ट्रोल किया जाता है इसलिए इस बार फैन्स आरसीबी की जीत पर और विराट की शानदार परफॉर्मेंस के लिए अनुष्का को क्रेडिट दे रहे हैं।

बात करें मैच की तो कोहली के टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला करने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने चार विकेट पर 169 रन बनाए जिसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 132 रन ही बना सकी। दोनों टीमों को पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था और दोनों ही जीत दर्ज करने के लिए बेताब थीं।

Exit mobile version