Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ड्रेसिंग रूम में सिगरेट पीते नजर आया विराट कोहली की टीम का यह खिलाड़ी

Indian Premier League

आईपीएल 2020

नई दिल्ली| शनिवार को खेले गए आईपीएल के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हरा दिया। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 177 रनों का स्कोर बनाया था। बैंगलोर एक समय हार की तरफ बढ़ रहा था लेकिन एबी डिविलियर्स ने मात्र 22 गेंदों पर छह छक्कों की मदद से 55 रनों की पारी खेल अकेले दम पर मैच अपनी टीम की झोली में डाल दिया।

इस मैच के आखिरी ओवर में आरसीबी को जीतने के लिए 10 रन चाहिए थे। इसी समय कैमरामैन ने एक ऐसी चीज अपने कैमरे में कैद कर ली जो मैच के बाद सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। इस दौरान आरसीबी के सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच ड्रेसिंग रूम में स्मोकिंग करते नजर आए। वह शायद ई-सिगरेट पी रहे थे। सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें फिंच को स्मोकिंग करते साफ देखा जा सकता है।

प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए राजस्थान और चेन्नई के बीच होगी जंग

वीडियो को देखने के कई सोशल मीडिया पर फैन्स ने इसको लेकर काफी नाराजगी भी जताई। आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब कोई क्रिकेटर सिगरेट पीता नजर आया है। इससे पहले 12 साल पहले 2008 में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज शेन वॉर्न भी कश लगाते नजर आए थे।

इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 177 रनों का मजबूत स्कोर बनाया। टीम की तरफ से राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 57 रनों की पारी खेली।

उनके अलावा ओपनिंग पर बैटिंग करने उतरे रॉबिन उथप्पा ने भी तेजतर्रार 41 रन बनाए। 178 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने आरोन फिंच के रूप में पहला विकेट मात्र 23 रनों पर ही गंवा दिया।

Exit mobile version