देशभर में एक बार फिर कोरोना महामारी ने कोहराम मचा दिया है। इस बीच एक बार फिर क्रिकेट पर खतरा मंडरा रहा था। लेकिन अब स्पष्ट हो चुका है कि कोहली की सेना हर हाल में करेगी इंग्लैंड का दौरा, चार्टर प्लेन से होगी रवाना! स्पोर्टस मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) एक प्लान डेवलप कर रही है। इसके अनुसार विराट कोहली की टीम चार्टेड प्लेन से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने इंग्लैंड जाएगी। सीरीज 4 अगस्त से शुरू होने वाली है। यूके सरकार द्वारा लगाए गए मौजूदा दिशानिर्देशों के अनुसार खिलाड़ियों को 10 दिन के लिए क्वारंटीन रहना होगा।
प्रियंका चोपड़ा के बाद पति निक जोनस ने भारत के लिए मदद कि की अपील
भारत इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के बाद 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ ICC विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए इंग्लैंड के दौरे पर जाएगा। जैसा कि पहले बताया गया है, प्रतियोगिता के बाद भारतीय टीम वापस इंग्लैंड में रहेगी। न्यूजीलैंड के खिलाड़ी भी आईपीएल के बाद भारतीय खिलाड़ियों के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए इंग्लैंड रवाना हो सकते हैं। कोरोना प्रोटोकॉल की वजह से वो घर वापस नहीं जा सकते हैं। केन विलियमसन, ट्रेंट बोल्ट, काइल जैमीसन और मिशेल सेंटनर आईपीएल की विभिन्न फ्रेंचाइजी के लिए खेलने वाले 10 खिलाड़ियों में शामिल हैं। जो ICC विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में भी टीम का हिस्सा हो सकते हैं।
हार की हैट्रिक से बचने के लिए मुंबई इंडियंस को बनाने पडेंगे 172 रन
न्यूजीलैंड भी जा सकता है भारत के साथ इंग्लैंड
न्यूजीलैंड क्रिकेट खिलाड़ियों के संघ के मुख्य कार्यकारी हीथ मिल्स ने कहा, ‘वे घर नहीं लौट सकते क्योंकि दो सप्ताह के पृथकवास में रहना होगा।’ वे राउंड राबिन दौर तक भारत में ही हैं। उसके बाद अंतिम दौर तक भी रह सकते हैं। बहुत उड़ानें भी नहीं है तो वापिस लौटना संभव नहीं होगा। हम न्यूजीलैंड क्रिकेट से बात कर रहे हैं जो बीसीसीआई और आईसीसी के संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि आईपीएल खेल रहे न्यूजीलैंड के क्रिकेटर भारत से उड़ानें रद्द होने के कारण चिंतित हैं लेकिन किसी ने घर लौटने का संकेत नहीं दिया है। उड़ानें 11 अप्रैल को रद्द की गई जो बुधवार की रात से फिर शुरू हो जाएंगी।