Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हरियाणा के चुनावी मैदान में उतरे वीरेंद्र सहवाग, इस पार्टी के लिए की ‘बैटिंग’

Virender Sehwag

Virender Sehwag

चंडीगढ़। हरियाणा के 90 विधानसभा सीटों के लिए 5 अक्टूबर को वोटिंग होनी है। इसके लिए पूरे प्रदेश में चुनाव प्रचार का जोर-शोर से जारी है। हरियाणा के चुनावी रण में मामला तब और दिलचस्प हो गया जब भारत के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) भी मैदान में उतर आए। वीरू तोशाम से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी अनिरुद्ध चौधरी के समर्थन में उतरे और उनके लिए वोट मांगे। उन्होंने तोशाम की जनता से अपील की कि वो कांग्रेस का बटन दबाकर अनिरुद्ध चौधरी को विजयी बनाएं।

वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) को अपने लिए वोट मांगने की खुशी अनिरुद्ध चौधरी के चेहरे पर साफ दिखी। उन्होंने कहा इसके लिए सहवाग का आभार भी जताया।

वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) से अनिरुद्ध चौधरी के पुराने ताल्लुकात रहे हैं। उन्होंने कहा कि वो दोनों जब भी मिलते हैं उनके बीच क्रिकेट को लेकर कम और पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा बातें होती हैं।

सहवाग (Virender Sehwag) ने अनिरुद्ध चौधरी के लिए मांगे वोट

उधर, वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने अनिरुद्ध चौधरी को अपना बड़ा भाई बताया। आजतक से बातचीत में उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि अनिरुद्ध चौधरी ने जनता से जो वादे किए हैं वो उन्हें पूरा करेंगे।

वीरेंद्र सहवाग ने तोशाम की जनता को ये यकीन दिलाया कि अगर अनिरुद्ध चौधरी चुनाव जीते तो वो उन्हें नाखुश नहीं करेंगे।

Exit mobile version