Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कीवी टीम की धीमी शुरुआत पर वीरेंद्र सहवाग ने लिया मज़े, बोले

Virender Sehwag had fun on the slow start of the Kiwi team, said

Virender Sehwag had fun on the slow start of the Kiwi team, said

भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथम्पटन के एजिस बाउल मैदान पर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल मैच जारी है। बारिश से प्रभावित मैच के पांचवें दिन न्यूजीलैंड ने धीमी शुरुआत की है और लंच तक 72 ओवर में पांच विकेट पर 135 रन बना लिए हैं। कीवी टीम की धीमी बल्लेबाजी को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा चल रही है, लेकिन उससे भी ज्यादा चर्चा कप्तान केन विलियमसन की धीमी पारी की हो रही है। पूर्व भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने सोशल मीडिया पर अपने ही अंदाज में विलियमसन की सुस्ती भरी बल्लेबाजी के मजे लिए हैं। सहवाग ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें कुत्ते का बच्चा गहरी नींद में सो रहा है और जब कोई उसका कान सहलाकर उसे उठाने की कोशिश करता है, तो वह हाथ हटाकर फिर से सो जाता है।  सहवाग ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘ विलिसमसन, आज के दिन पिच पर।’ कीवी कप्तान विलियमसन ने लंच तक 112 गेंदों पर मात्र 19 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने दो चौके लगाए हैं।

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ठण्ड से ठुठरने लगे विराट

ईएसएनपीएनक्रि​कंफो के मुताबिक,’विलियमसन ने किसी एक टेस्ट पारी में अब तक 81 बार 100 गेंदों का सामना किया है। उन्होंने इन पारियों में कभी भी 15 से कम रन नहीं बनाए हैं। उनका पिछला न्यूनतम स्कोर 2015 में लॉर्ड्स में खेले गए टेस्ट मैच की दूसरी पारी में था, जिसमें उन्होंने 23 रन बनाए थे।’

 

Exit mobile version