Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Anushka का प्रेग्नेंसी एलान बना मोस्ट लाइक्ड ट्वीट, BigB का ट्वीट भी वायरल

नई दिल्ली। साल 2020 अपने आख़िरी महीने में पहुंच गया है। यह साल जहां बहुत-सी कड़वी यादों के लिए जाना जाएगा, वहीं कुछ मीठी यादें भी छोड़कर जा रहा है। ट्विटर पर इस साल कई मुद्दे छाये रहे। कोरोना वायरस पैनडेमिक से लेकर सुशांत सिंह राजपूत की डेथ और उनकी आख़िरी फ़िल्म दिल बेचारा ने कई दिनों तक ट्विटर पर मौजूदगी दर्ज़ करवायी। इनके बीच कुछ सकारात्मक ट्वीट्स भी चर्चा में रहे। ट्विटर ने ऐसे ट्वीट्स की लिस्ट जारी की है, जिन्होंने इस माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर किसी तरह का रिकॉर्ड बनाया हो।

2020 का सबसे अधिक पसंद किया गया ट्वीट बना अनुष्का शर्मा की प्रेग्नेंसी का एलान। 27 अगस्त को अनुष्का ने पति क्रिकेटर विराट कोहली के साथ एक तस्वीर पोस्ट करके अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। ट्विटर इंडिया के मुताबिक, यह 2020 का मोस्ट लाइक्ड ट्वीट है। इस ट्वीट में अनुष्का ने बताया था कि जनवरी में वो बच्चे को जन्म देंगी।

कोरोना वायरस पैनडेमिक ने इस साल व्यापक स्तर पर लोगों को प्रभावित किया। यहां तक कि अमिताभ बच्चन भी इससे बच नहीं सके। जुलाई में बिग बी ने ट्वीट करके अपने कोविड-19 संक्रमित होने की सूचना दी थी। बिग बी का यह ट्वीट सबसे अधिक कोट किया गया ट्वीट बना।

Exit mobile version