Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

विशाल हत्याकांड के इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार

Police Encounter

police encounter

मुरादाबाद। पुलिस ने थाना ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र में रविवार को बजरंग दल के प्रखंड संयोजक विशाल उर्फ एकॉन रायकोटी की हत्या के आरोपितों को मुठभेड़ (Encounter) के दौरान गिरफ्तार किया है। दोनों पुलिस की गोली लगने से घायल हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस उपमहानिरीक्षक ने एक दिन पहले ही आरोपितों पर पचास-पचास हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

पुलिस क्षेत्राधिकारी अर्पित कपूर ने बताया कि शांति नगर वाल्मीकि बस्ती निवासी बजरंग दल के प्रखंड संयोजक विशाल उर्फ एकॉन रायकोटी को बीती रविवार को मोटर साइकिल सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। वारदात के बाद से हत्यारे फरार चल रहे हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्जकर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी थी।

सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के जरिये हत्यारोपी की पहचान पसियापुरा निवासी बिलाल अहमद के रूप में हुई थी। पुलिस ने मृतक विशाल के पिता की तहरीर पर बिलाल, कमालपुरी निवासी अतुल शर्मा और गोलू के खिलाफ केस दर्ज किया था। सोमवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक शलभ माथुर ने हत्यारोपित बिलाल और अतुल पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। बदमाशों की तलाश में कई टीमें लगी थी।

सीओ ने बताया कि हत्यारोपित बिलाल और अतुल शर्मा भोजपुर क्षेत्र में ढेला नदी के पास होने की जानकारी मिली। पुलिस टीम ने उन्हें पकड़ने के लिए क्षेत्र की घेराबंदी की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस टीम ने फायरिंग की, जिसमें बिलाल और अतुल की टांग में गोली लगी और मौके पर ही गिर गए। इस दौरान भागदौड़ में सब इंस्पेक्टर सोहनपाल सिंह सड़क पर गिरने से घायल हो गए। दोनों हत्यारोपितों को भोजपुर स्थित सीएचसी में भर्ती कराया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद घायल बदमाश एवं दरोगा को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए घायलों का हालचाल लिया। प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि मृतक और बिलाल के बीच पूर्व में कुछ अनबन हुई थी जिसका बदला लेने के लिए बिलाल ने यह योजना बनायी थी।

उन्होंने बताया कि विशाल के हत्या के आरोप में वादी की तहरीर पर तीन लोगों बिलाल, अतुल शर्मा और गोलू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। वांछित आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की पांच टीमें लगी थीं। पहले आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए 25-25 हजार रुपये का इनाम था। डीआईजी ने इसे बढ़ाकर 50-50 हजार रुपये कर दिया था।

Exit mobile version