Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

विश्वकर्मा पूजा कब है, इस दिन भूलकर भी न करें ये काम

Vishwakarma Puja

Vishwakarma Puja

हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को विश्वकर्मा पूजा की जाती है। इस दिन को विश्वकर्मा जयंती के नाम से भी जाना जाता है। इस साल 16 सितंबर को विश्वकर्मा भगवान को अस्त्र-शस्त्र से सजाया जाएगा और ज्योतिषाचार्य पंडित वागीश्वरी प्रसाद के अनुसार, 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा की जाएगी। धार्मिक मान्यता है कि विश्वकर्मा जंयती के दिन भगवान विश्वकर्मा की पूजा-आराधना के साथ कुछ कार्यों को करने से बचना चाहिए। आइए जानते हैं विश्वकर्मा पूजा (Vishwakarma Puja) के दिन क्या न करें और क्या करें ?

विश्वकर्मा पूजा (Vishwakarma Puja) के दिन क्या न करें

– विश्वकर्मा पूजा (Vishwakarma Puja) के दिन औजारों का इस्तेमाल करने की मनाही होती है। इस दिन न स्वंय कोई उपकरण इस्तेमाल करें और न दूसरों को करने दें।

– मान्यता है कि विश्वकर्मा पूजा के दिन औजारों को इधर-उधर फेंकना नहीं चाहिए।

– विश्वकर्मा भगवान की पूजा के दौरान अपने उपकरणों और औजारों की पूजा करना न भूलें।

– विश्वकर्मा पूजा के दिन मांस-मदिरा समेत तामसिक भोजन के सेवन से परहेज करना चाहिए।

– विश्वकर्मा पूजा में जरूर शामिल करें ये चीजें, नोट कर लें संपूर्ण पूजा-सामग्री लिस्ट और महत्व

विश्वकर्मा पूजा (Vishwakarma Puja) के दिन क्या करें

– इस दिन गरीब, जरुरतमंद और ब्राह्मण को अपने सामर्थ्य अनुसार दान देना चाहिए।

– विश्वकर्मा पूजा के दिन घर के साथ फैक्ट्री या दुकान में रखे मशीन और यंत्र की पूजा करें।

– इस दिन ऑफिस, दुकान या फैक्ट्री की अच्छे से साफ-सफाई करें। उपकरण और औजारों को साफ करें। इसके बाद हर जगह गंगाजल का छिड़काव करें।

– इस दिन भगवान विश्वकर्मा के साथ श्रीहरि विष्णुजी की पूजा-आराधना करना न भूलें।

– विश्वकर्मा पूजा के दिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करना भी अथति शुभ माना गया है।

Exit mobile version