Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नया इतिहास रचेगी योगी सरकार, ‘विजन डॉक्यूमेंट-2047’ पर होगी लगातार 24 घंटे से अधिक चर्चा

Vision Document 2047

Vision Document 2047 will be discussed in the assembly session

लखनऊ। उप्र विधानमंडल का मानसून सत्र कल 11 अगस्त सोमवार से शुरू हो रहा है। 11 से 16 अगस्त तक आयोजित होने वाले विधानसभा सत्र में सबसे अहम चर्चा विजन डॉक्यूमेंट 2047 (Vision Document 2047) पर होगी। इसके तहत 13 अगस्त सुबह 11 बजे से शुरू होकर यह चर्चा 14 अगस्त दोपहर 2 बजे तक, यानी 24 घंटे से अधिक लगातार चलेगी। इस दौरान सभी मंत्री अपने-अपने विभाग का विजन डॉक्यूमेंट (Vision Document 2047) पेश करेंगे, जिसे नागरिकों के सुझावों के आधार पर तैयार किया जाएगा।

योगी सरकार ने यूपी के विकास को लेकर गंभीर पहल करते हुए विकसित भारत-विकसित उप्र-2047 विजन डॉक्यूमेंट (Vision Document 2047) तैयार करेगी। इसके आधार पर प्रदेश के विकास का खाका खींचा जाएगा और उसके मुताबिक काम होंगे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि इस विजन डॉक्यूमेंट के जरिए ही प्रदेश के आगामी विकास लक्ष्यों को पूरा किया जाना है। सीएम ने कहा कि इसके जरिए गांव, गरीब, किसान, व्यापारी व युवकों के साथ ही आम लोगों का जीवन बेहतर बनाने का लक्ष्य रखा जाएगा। विजन डॉक्यूमेंट पर चर्चा के लिए 24 घंटे विधानसभा लगातार चलेगी। 13 अगस्त की सुबह 11 बजे से शुरू होकर यह चर्चा 14 अगस्त तक जारी रहेगी। इसमें सभी मंत्री अपने अपने विभाग का विजन डाक्यूमेंट पेश करेंगे। विजन डॉक्यूमेंट पर चर्चा में सभी विधायकों को पांच-पांच मिनट बोलने का अवसर दिया जाएगा।

विजन डॉक्यूमेंट 2047 (Vision Document 2047) स्वागत योग्य

कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ‘मोना’ ने विजन डॉक्यूमेंट 2047 (Vision Document 2047) को स्वागत योग्य कदम बताते हुए इसके क्रियान्वयन पर सवाल खड़े किए है। उन्होंने कहा कि जो बातें सरकार इस विजन डॉक्यूमेंट में कर रही है, क्या उसे वास्तव में जमीन पर उतारा जा रहा है? आराधना मिश्रा ने विधानसभा सत्र की अवधि को भी अपर्याप्त बताते हुए कहा कि ऐसे अहम विषयों पर गहन चर्चा के लिए समय बढ़ाया जाना चाहिए। उनके अनुसार, मौजूदा समय में सत्र का समय बेहद कम है, जिससे व्यापक बहस और ठोस सुझाव सामने नहीं आ पाते।

नया इतिहास रचने की तैयारी

प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा है कि आगामी विधानसभा सत्र में विजन डॉक्यूमेंट 2047 (Vision Document 2047) के तहत सरकार नया इतिहास रचने जा रही है। उन्होंने बताया कि 2047 में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के रोडमैप पर चर्चा होगी, जिससे देश के भविष्य की दिशा तय होगी। संजय निषाद ने कहा कि इस पहल को लेकर सभी मंत्री और विधायक उत्साहित है। सरकार लगातार विकास के कार्य कर रही है और इस बार सदन के भीतर विकास के मुद्दों पर सार्थक चर्चा होने की उम्मीद है।

जनता से जुड़े मुद्दों पर गहन चर्चा

समाजवादी पार्टी के उप-सचेतक डॉ. संग्राम सिंह ने कहा कि सरकार विजन डॉक्यूमेंट 2047 (Vision Document 2047) पर चर्चा रात में करवाना चाह रही है क्योंकि उसके इरादे नेक नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार हर मुद्दे पर फेल हो चुकी है। डॉ. सिंह ने सवाल उठाया कि चार दिन के सदन में आम जनता के मुद्दे सही से नहीं उठाए जा सकते। उन्होंने मांग की कि विधानसभा सत्र की अवधि बढ़ाई जाए, ताकि जनता से जुड़े मुद्दों पर गहन चर्चा हो सके।

Exit mobile version