Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

IRCTC जून में कराएगा कश्मीर की सैर, जानिए किराया और बुकिंग की डिटेल्स

Kashmir

Visit Kashmir with IRCTC tour packages

टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए IRCTC द्वारा समय-समय पर टूर पैकेज लॉन्च किए जाते हैं. इन पैकेज के तहत आपको देश-विदेश के अलग-अलग पर्यटन स्थलों को घूमने का मौका मिलता है. अब इसी कड़ी में IRCTC आपको कश्मीर की सैर करना के लिए पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज की शुरुआत 10 जून को होगी.

इन जगहों पर घूमने का मौका

इस पैकेज के तहत आपको दिल्ली से श्रीनगर फ्लाइट से ले जाया जाएगा. इसके बाद 5 रातों और 6 दिन के दौरान आपको गुलमर्ग, पहलगाम, श्रीनगर और सोनमर्ग घूमने का मौका मिलेगा.

पहले दिन आपको दिल्ली से श्रीनगर लेकर आया जाएगा. दोपहर में आपको आराम करने का मौका मिलेगा. शाम के वक्त आप मुगल गार्डन घूम सकते हैं. वहीं, रात में रुकने की व्यवस्था और डिनर का इंतजाम आईआरसीटीसी द्वारा किया जाएगा.

दूसरे दिन ब्रेकफास्ट के बाद आप सड़क के रास्ते श्रीनगर जाएंगे. दिनभर सोनमर्ग के अलग-अलग टूरिस्ट स्थान घूमने के बाद शाम के वक्त वापस श्रीनगर पहुंचेंगे. यहां डिनर की व्यवस्था और रहने का इंतजाम आईआरसीटीसी द्वारा किया जाएगा.

तीसरे दिन सुबह ब्रेकफास्ट के बाद गुलमर्ग के लिए रवाना होंगे. दिनभर गुलमर्ग में घूमने के बाद आप वापस श्रीनगर आएंगे. रात में होटल में नाइट स्टे और डिनर की व्यवस्था आईआरसीटीसी द्वारा होगी.

चौथे दिन आप श्रीनगर से पहलगाम लाए जाएंगे. दिनभर आप पहलगाम के अलग-अलग टूरिस्ट स्थानों का लुत्फ उठा सकेंगे. इस दिन आपके रुकने की व्यवस्था पहलगाम में ही की जाएगी.

पांचवें दिन सुबह ब्रेकफास्ट करने के बाद आप पहलगाम से वापस श्रीनगर के लिए रवाना होंगे. श्रीनगर पहुंच कर आप शंकराचार्य मंदिर के दर्शन कर सकेंगे. उसके बाद आप हजरतबल दरगाह घूम सकेंगे. वहीं, शाम को आपको हाउस बोट में रहने का मौका मिलेगा. डिनर और रात में रुकने की व्यवस्था हाउस बोट में ही की जाएगी.

US में राहुल गांधी ने फिर लगाया जासूसी का आरोप, फोन निकालकर बोले- ‘हैलो मिस्टर मोदी’

छठे दिन हाउस बोट में ब्रेकफास्ट के बाद आपको श्रीनगर एयरपोर्ट पर छोड़ा जाएगा. यहां से आप दिल्ली वापसी के लिए फ्लाइट बोर्ड करेंगे.

कितना होगा किराया?

अगर आप एक व्यक्ति के लिए बुकिंग करा रहे हैं तो आपको 48,740 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, दो लोगों की बुकिंग के लिए आपको प्रत्येक व्यक्ति 32,030 रुपये खर्च करने होंगे. तीन लोगों की बुकिंग पर आपको प्रत्येक व्यक्ति 31,010 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, अगर आपके साथ ट्रिप पर कोई बच्चा होगा तो बेड सहित बुकिंग के लिए प्रत्येक बच्चे पर आपको 28,010 रुपये खर्च करने होंगे. बिना बेड की बुकिंग के लिए आपको 24,260 रुपये खर्च करने होंगे. इसके अलावा  2 से 4 साल के बच्चे की बुकिंग के लिए आपको 14,960 रुपये खर्च करने होंगे.

कैसे करें बुकिंग?

इस पैकेज की बुकिंग के लिए आप IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं. वहीं, पैकेज से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी के लिए आप 9717641764, 9717648888 पर कॉल कर सकते हैं.

Exit mobile version