Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इस एयरलाइंस ने परोसा ‘हिंदू’ और ‘मुस्लिम भोजन’, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

Vistara Airlines

Vistara Airlines

नई दिल्ली। विस्तारा एयरलाइंस (Vistara Airlines) पर खाने को लेकर सांप्रदायिकता फैलाने का आरोप लगा है। दरअसल पत्रकार आरती सिंह टिक्कू (Journalist Aarti Singh Tikku) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया, जिससे सोशल मीडिया पर बवाल हो गया है। आरती टिक्कू सिंह ने एक पोस्ट में विस्तारा एयरलाइंस (Vistara Airlines)  को टैग करते हुए लिखा कि ‘उनकी फ्लाइट पर क्यों शाकाहारी खाने को ‘हिंदू भोजन’ (Hindu Meal) और मांसाहारी खाने को ‘मुस्लिम भोजन’ (Muslim Meal)  कहा जा रहा है?’

पत्रकार आरती सिंह टिक्कू (Journalist Aarti Singh Tikku) ने नमस्ते @airvistara, आपकी उड़ानों में शाकाहारी भोजन को “हिंदू भोजन” और चिकन भोजन को “मुस्लिम भोजन” क्यों कहा जाता है? आपको किसने बताया कि सभी हिंदू शाकाहारी हैं और सभी मुसलमान मांसाहारी हैं? आप लोगों पर भोजन के विकल्प क्यों थोप रहे हैं? आपको ऐसा करने का अधिकार किसने दिया? क्या अब आप उड़ान में सब्जियों, चिकन और यात्रियों को भी सांप्रदायिक बनाने जा रहे हैं? मैं इस दयनीय व्यवहार से इतना हैरान हूं कि मैंने आपके आदेश की अवहेलना करने के लिए दोनों भोजन बुक कर लिए। @MoCA_GoI कृपया इसकी जांच करें।

उन्होंने इस मामले को लेकर नागर विमानन मंत्रालय से भी एक्शन लेने की अपील की। इस दौरान टिक्कू ने श्रीनगर से जम्मू तक की अपनी टिकट का स्क्रीनशॉट साझा किया, जिसमें दिख रहा है कि उन्होंने छोटी अवधि की उड़ान के लिए एक “हिंदू भोजन” और एक “मुस्लिम भोजन” बुक किया था।

लोगों की प्रतिक्रिया

कई सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने टिक्कू को बताया कि एयरलाइन फूड कोड विस्तारा (Vistara Airlines) द्वारा तय नहीं किए जाते हैं, बल्कि इंडस्ट्री में मानकीकृत होते हैं।

कुपवाड़ा में मुठभेड़, तीन आतंकवादियों के मारे जाने की संभावना

एवियलाज कंसल्टेंट्स के सीईओ संजय लाजर ने लिखा, “सामान्य विमानन भाषा में, हिंदू भोजन (HNML) जरूरी नहीं कि शाकाहारी भोजन हो – यह मांसाहारी भोजन भी हो सकता है जो हलाल नहीं है।” उन्होंने समझाया, “इसी तरह मुस्लिम भोजन (MOML) मांसाहारी भोजन है जो हलाल है।”

जेट एयरवेज के पूर्व सीईओ की प्रतिक्रिया

जेट एयरवेज के पूर्व सीईओ संजीव कपूर ने भी इसी तरह की प्रतिक्रिया दी और कहा कि ये मानक अंतरराष्ट्रीय फूड कोड हैं जिसे केवल विस्तारा ही नहीं बल्कि GDS-आधारित एयरलाइंस भी वैश्विक स्तर पर प्रयोग करती है। हालांकि उन्होंने पेचीदा फूड कोड को अपडेट/आधुनिक करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

Exit mobile version