Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

विस्तारा एयर लाइन्स के मैनेजर की कार में मिली लाश

Suicide

suicide

ग्रेटर नोएडा। बिसरख थाना क्षेत्र में प्रसिद्ध विस्तारा एयरलाइंस कम्पनी में मैनेजर निशांत की कार में लाश मिलने से हड़कम्प मच गया। कार में नींद की गोलियों के खाली पत्ते और ब्लैक हिट पड़ा मिला है। कार के अंदर से एक सुसाइड नोट भी मिला है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच पड़ताल में मामला आत्महत्या (Suicide)  का प्रतीत हो रहा है।

मैनेजर ने पत्नी से झगड़े के बाद अपनी कार में बैठकर आत्महत्या (Suicide)  की है। मृतक की पत्नी अपने बेटे के साथ अपने मायके में रह रही थी। बिसरख थाना प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि ला रेजिडेंशिया सोसाइटी के टॉवर टी में अपने पिता चंद्रमोहन के साथ रहने वाला निशांत अपनी कार में मृत अवस्था में पड़ा मिला। सूचना मिलने पर पुलिस व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। उन्होंने बताया कि कार में ब्लैक हिट की बोतल के अलावा नींद की दवाइयों के खाली पत्ते पड़े मिले हैं।

उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला कि निशांत गुरुग्राम स्थित विस्तारा एयरलाइंस में काम करता था। 27 अप्रैल को वह अपने घर से अपने ऑफिस जाने के लिए निकला था, लेकिन ऑफिस नहीं पहुंचा। शुक्रवार की सुबह उसकी गाड़ी सोसायटी के अंदर किसी अन्य पार्किंग में खड़ी मिली। गाड़ी अंदर से लॉक थी और निशांत ड्राईवर सीट पर मृत पड़ा हुआ था। मृतक के पिता ने डुप्लीकेट चॉबी से गाड़ी का लॉक खोल लिया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो कार से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें निशांत ने लिखा कि वह अपनी जिंदगी से तंग आकर आत्महत्या (Suicide) कर रहा है। उसने आत्महत्या के लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि निशांत का अपनी पत्नी विशाखा से पिछले काफी समय से झगड़ा चल रहा है। इस कारण विशाखा अपने बेटे के साथ अपने मायके कोटा में रह रही है। सुसाइड नोट के आधार पर यह मामला सीधे-सीधे आत्महत्या का लग रहा है। फिर भी पुलिस मामले की अनेक पहलुओं से जांच कर रही है।

Exit mobile version