मुंबई। फिल्म अभिनेता विवेक ओबरॉय अपनी पत्नी प्रियंका अल्वा ओबेरॉय के साथ मुंबई की सड़कों पर रात को बिना मास्क लगाए बाइक चलाते हुए नजर आए थेl अब उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई हैl साथ ही हेलमेट नहीं पहनने के चलते 500 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया हैl
कोरोना काल में जब राज्य और केंद्र ने मिलकर काम किया, तभी सफल हुआ देश: पीएम मोदी
एफआईआर विवेक ओबरॉय द्वारा मास्क नहीं पहनने के चलते दर्ज की गई हैl दरअसल मुंबई में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैंl ऐसे में अधिकारियों ने इस बात के दिशा निर्देश दिए है कि जो भी मास्क लगाने के नियमों का पालन नहीं करेगाl उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएl अब जुहू पुलिस स्टेशन में विवेक ओबरॉय के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की गई हैl
दिशा रवि की जमानत याचिका पर सुनवाई, पुलिस ने कहा टूलकिट के पीछे था नापाक मंसूबा
दरअसल विवेक ओबरॉय नई मोटरबाइक पर बिना हेलमेट और फेस मास्क लगाए बाइक चलाते हुए देखा गया थाl इस अवसर पर उनकी पत्नी भी साथ नजर आई थीl एफआईआर आईपीसी की धारा 188 और 269 के अंतर्गत दर्ज की गई हैl इसके अलावा उन पर 500 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया हैl इस धारा के अंतर्गत उन्हें 6 महीने की जेल या फाइन या दोनों हो सकती हैl हाल ही में उन्होंने एक नया इनिशिएटिव शुरू किया हैl इसमें वह गरीबों के बच्चों की मदद करेंगेl इसके लिए उन्होंने 16 करोड़ रुपए की स्कॉलरशिप देने का निर्णय लिया हैl इसमें वह बच्चों को IIT और NEET की तैयारी करवाएंगे।
तड़प रहा है देश का किसान, पर सरकार नहीं कर रही है गन्ना भुगतान : प्रियंका गांधी
विवेक ओबेरॉय फिल्म अभिनेता है और वह कई फिल्मों में अहम भूमिका निभा चुके हैंl उनकी भूमिकाएं काफी पसंद की जाती हैl विवेक जल्द फिल्म रुस्तम में नजर आएंगेl इसके अलावा वह कई फिल्मों का निर्माण भी कर रहे हैंl उनकी फिल्म से अभिनेत्री श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी का डेब्यू भी होने वाला हैंl
करीना कपूर ख़ान घूमने निकलीं बेटे तैमूर के साथ, जल्द होने वाली है डिलीवरी