वीवो ने अपने स्मार्टफोन की रेंज को बढ़ाते हुए मार्केट में नया हैंडसेट Vivo Y52 5G लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को यूरोप में लॉन्च किया है। फोन 4जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। फोन की कीमत के बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है। डिजाइन और कुछ स्पेसिफिकेशन्स के मामले में यह फोन Vivo Y72 5G जैसा लगता है। ऐसे में माना जा रहा है कि Y52 5G की कीमत Y72 5G के आसपास हो सकती है। Y72 5G की कीमत यूरोप में 299 यूरो (करीब 26,700 रुपये) है।
वीवो Y52 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन्सफोन में 1080×2408 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.58 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। 4जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 SoC चिपसेट ऑफर किया जा रहा है।
माइक्रो एसडी कार्ड सपॉर्ट के साथ आने वाले इस फोन में कंपनी फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दे रही है। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और एक 2 मेगापिक्सल का बोके लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है जो डिस्प्ले में दिए गए पंच-होल के अंदर मोजूद है।
Xiaomi के Mi Smart Band 6 के यूजर्स के लिए आई अच्छी खबर, जानिए क्या
ड्यूल नैनो सिम सपॉर्ट करने वाले इस फोन में 5000mAh की बैटरी लगी है, जो 18 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है। ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Funtouch OS 11.1 के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।