Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Vivo Y73 2021 इस महीने दे सकता है दस्तक, जानिए क्या होंगे फीचर्स

Vivo Y73 2021 may knock this month, know what will be the features

Vivo Y73 2021 may knock this month, know what will be the features

वीवो (Vivo) अपनी Y-सीरीज के तहत एक नया मिड-रेंज स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। रिपोर्टों के अनुसार ब्रांड इस महीने के अंत में भारतीय बाजार में Vivo Y73 (2021) पेश करेगा, लेकिन इसके लॉन्च की तारीख अभी तक सामने नहीं आई है। ताजा रिपोर्ट्स की माने तो ये फोन इसी महीने जून में भारत में दस्तक दे सकता है। लेकिन Vivo Y73 के आधिकारिक लॉन्च से पहले, MySmartPrice ने फोन के स्पेसिफिकेशन की जानकारी को ऑनलाइन लीक कर दिया गया है।

Vivo Y73 2021 में मिलेंगे ये स्पेसिफिकेशन इस स्मार्टफोन में 6.44-इंच फुल एचडी + AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा। फोन में आपको 2400 x 1080 पिक्सल स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन मिलेगा। फ़ोन में सुरक्षा के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट मिलता है। फोन में  MediaTek Helio G95 चिपसेट मिलेगा। यह फ़ोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आ सकता है।

Kodak के CA और 7X PRO मॉडल्स पर मिल रही दमदार छूट

Vivo Y73 2021 का कैमरा और बैटरी
कैमरा की बात करें तो फ़ोन के बैक पैनल में ट्रिपल-कैमरा सेंसर होगा। इसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर होगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16-मेगापिक्सल का कैमरा है। डिवाइस डुअल सिम, 4G, 2.4GHz वाई-फाई और ब्लूटूथ 5.0 के सपोर्ट के साथ आएगा। यह 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,000mAh की बैटरी होगी।

 

Exit mobile version