बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) अपने जमाने की टॉप हिरोइन्स में से एक हैं। अब भले ही उन्होनें फिल्मों से दूरिया बना ली हो पर वे अभी भी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं। आए दिन वो अपनी और फैमिली की फोटोज पोस्ट करती रहती हैं जो काफी वायरल भी होते हैं। शिल्पा की ही तरह उनके पति राज कुंद्रा भी सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहते हैं। इस बार राज ने भी कुछ बहुत स्पेशल पोस्ट किया है जो लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है और वायरल भी हो रहा है।
आमिर खान के बाद अब बाबा राम देव ने शेयर किया अक्षय कुमार का वीडियो
दरअसल, राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने सोशल मीडिया पर बेटे वियान का एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो अपनी मां शिल्पा शेट्टी की नकल करते दिखाई दे रहे हैं। राज ने जो वीडियो पोस्ट किया है उसे देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि वियान भी अपनी मां की तरह कमाल के डांसर हैं। इस वीडियो को राज कुंद्रा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा – ‘बिहाइंड द सीन। सच में। थ्रोबैक सेट मस्ती। जैसी मां वैसा बेटा #gratitude’ । जिसमें देखा जा सकता है कि शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty Dance) एक कमरे में जोरो-शोरों से डांस प्रैक्टिस कर रही हैं, वहीं दूसरी तरफ उनके बेटा वियान भी उनके डांस स्टेप को कॉपी कर उनकी तरह डांस करने की कोशिश कर रहे हैं।