Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भारत में बैन हुआ VLC MediaPlayer, ये है बड़ा कारण

VLC Media Player

VLC Media Player

नई दिल्ली। VLC Media Player की लोकप्रियता और अहमियत को हम सभी जानते हैं। लेकिन अब इस प्लेयर को विंडोज प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध कर दिया है। MediaNama की एक रिपोर्ट के अनुसार, VLC Media Player को भारत में ब्लॉक कर दिया गया है, लेकिन यह लगभग 2 महीने पहले हुआ था। हालांकि इस प्रतिबंध के बारे में न तो कंपनी और न ही भारत सरकार ने कोई जानकारी दी। बताते चलें कि VLC Media Player एक चीनी कंपनी ऑपरेट नहीं किया जाता है। इसे पेरिस स्थित फर्म VideoLAN द्वारा तैयार किया गया है।

कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो VLC Media Player को चीनी कनेक्शन की वजह से बैन किया गया है। इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल चीनी हैकिंग ग्रुप Cicado ने साइबर अटैक के लिए किया। कुछ महीने पहले ही सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स ने पाया है कि Cicado एक संदिग्ध मालवेयर लोडर को फैलाने के लिए VLC Media Player का इस्तेमाल कर रहा है।

ये ग्रुप एक बड़े साइबर अटैक को अंजाम देने के लिए मॉलवेयर फैला रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह एक सॉफ्ट-बैन है और इसी वजह से सरकार या फिर ऐप की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

ना वेबसाइट खुल रही, ना डाउनलोड हो रहा

ट्विटर पर कुछ यूजर्स ने इस मीडिया प्लेयर के बैन होने की सही वजह तलाश रहे हैं। फिलहाल आप इसकी वेबसाइट को भारत में इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। VLC Media Player की वेबसाइट और डाउनलोड लिंक को देश में बैन कर दिया गया है।

इसका मतलब है कि देश में कोई भी इस वेबसाइट को फिलहाल एक्सेस नहीं कर सकता है। जिन यूजर्स ने पहले से ही सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल कर रखा है वे इसका इस्तेमाल जरूर कर सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इसे सभी प्रमुख ISPs पर बैन कर दिया गया है।

साल 2020 से अब तक भारत सरकार ने सैकड़ों संदिग्ध ऐप्स को बैन किया है। हाल में ही पॉपुलर मोबाइल गेम BGMI (बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया) को बैन किया गया है।

राजू श्रीवास्तव की हालत नाजुक, गुरुद्वारे पहुंचा परिवार

यह गेम शुरुआत से ही विवादों रहा है। Krafton की लॉन्चिंग के साथ ही इसे PUBG Mobile का रिब्रांडेड वर्जन बताया जा रहा था। PUBG Mobile उन शुरुआती ऐप्स में से एक है, जिसे सरकार ने 2020 में बैन किया था।

Exit mobile version