नई दिल्ली| मुंबई में सोमवार को बिजली गुल होने की वजह से वोडाफोन आइडिया की मीडिया के साथ बातचीत स्थगित कर दी गई है। पावर ग्रिड फेल होने के कारण सोमवार को 10:30 बजे से बिजली की आपूर्ति बंद हो गई।
वोडाफोन आइडिया ने सोमवार दोपहर मीडिया के चुनिंदा लोगों के साथ संवाददाता सम्मेलन बुलाया था। इस संवाददाता सम्मेलन में वोडाफोन आइडिया और आईबीएम के वरिष्ठ अधिकारियों ने शामिल होना था। सूत्र ने कहा कि मुंबई के एक बड़े हिस्से में बिजली गायब होने की वजह से संवाददाता सम्मेलन स्थगित कर दिया दिया है।
केन्द्र सरकार को 12,000 करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त कर्ज कराएगी उपलब्ध
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में सोमवार सुबह जब बिजली गुल हुई तो लोगों ने शुरुआत में पहले इसे सामान्य कट समझा लेकिन कुछ ही देर में उन्हें जिस तरह की मुसीबतों का सामना करना पड़ा उससे हाहाकार मच गया। बिजली के बिना कहीं पानी की किल्लत हो गई तो लोकल ट्रेनों के पहिए थम गए।
ट्रैफिग सिग्नल फेल होने की वजह से सड़कों पर भारी जाम लग गया तो हॉस्पिटलों में मरीज बेहाल हो उठे। एमयू की परीक्षाएं थम गईं तो बच्चे ऑनलाइन क्लास नहीं कर पाए। मुंबई सेंट्रल, ठाणे, जोगेश्वरी, वडाला, चेंबूर, बोरीवली, दादर, कांदिवली, मीरा रोड, भांडुप इलाके में लोगों को पावर कट से कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ा।