नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में आज एक बार फिर उतार-चढ़ाव का रुख बनता नजर आ रहा है। शेयर बाजार (Share Market) ने आज के कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ की। शुरुआती कारोबार में खरीदारी के सपोर्ट से ऊपर की छलांग भी लगाई, लेकिन बाद में बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया। जिसकी वजह से सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों सूचकांकों में गिरावट का रुख नजर आया।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के सेंसेक्स ने आज 209.34 अंक की मजबूती के साथ 58,198.64 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती मिनट में ही खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स 427.26 अंक की छलांग लगाकर 58,416.56 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन इसके बाद बाजार में चौतरफा बिकवाली शुरू हो गई। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों द्वारा की गई बिकवाली के कारण सेंसेक्स लगातार नीचे लगता गया।
बीच-बीच में खरीदारों ने लिवाली करके सेंसेक्स को सहारा देने की कोशिश भी की, लेकिन ये सूचकांक लगातार गिरता चला गया। खरीद-बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 169.13 अंक की मजबूती के साथ 58,158.43 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
शेयर बाजार में गिरावट जारी, सेंसेक्स 329 अंक तक लुढ़का
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने आज 89.55 अंक की मजबूती के साथ 17,405.05 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में निफ्टी में भी 126.90 अंक की मजबूती आई और ये सूचकांक उछलकर 17,442.40 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन इसके बाद विदेशी निवेशकों की बिकवाली के कारण निफ्टी भी लगातार गोता लगाने लगा।
बीच में कुछ खरीदारों ने लिवाली करके इस सूचकांक को सहारा देने की कोशिश भी की, जिससे निफ्टी में मामूली उछाल आता नजर आया। लेकिन विदेशी निवेशकों की बिकवाली का दबाव इतना अधिक था कि थोड़ी देर में ही निफ्टी फिर लुढ़कने लगा। लगातार जारी खरीद-बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटा कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 50.75 अंक की मजबूती के साथ 17,366.25 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
शेयर बाजार से उतरी होली की खुमारी, खुलते ही सेंसेक्स-निफ्टी लुढ़के
आज मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार ने मजबूत शुरुआत की थी। बीएसई का सेंसेक्स 102.12 अंक यानी 0.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 58,091.42 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 22.20 अंक यानी 0.13 प्रतिशत की मजबूती के साथ 17,337.70 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को सेंसेक्स 696.81 अंक की उछाल के साथ 57,989.30 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी ने 197.90 अंक मजबूत होकर 17,315.50 अंक के स्तर पर मंगलवार के कारोबार का अंत किया था।