Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कामचटका प्रायद्वीप पर ज्वालामुखी फटा, राख का गुबार 4,000 मीटर तक पहुँचा

Volcano erupted on the Kamchatka Peninsula

Volcano erupted on the Kamchatka Peninsula

व्लादिवोस्तोक। रूस के कामचटका प्रायद्वीप पर स्थित बेज़िमियानी ज्वालामुखी (Volcano) शनिवार को तड़के फट गया, जिससे 4,000 मीटर तक की ऊँचाई तक राख का गुबार आसमान में फैल गया।स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

रूसी विज्ञान अकादमी की सुदूर पूर्वी शाखा के ज्वालामुखी विज्ञान और भूकंप विज्ञान संस्थान ने अपने टेलीग्राम चैनल के माध्यम से बताया कि राख का गुबार ज्वालामुखी (Volcano) के उत्तर-उत्तर-पूर्व में लगभग 90 किलोमीटर तक फैल गया, जिससे क्षेत्रीय हवाई यातायात के लिए संभावित खतरा पैदा हो गया।

यह विस्फोट कई महीनों से बढ़ रही ज्वालामुखी (Volcano) गतिविधि के बाद हुआ है, जिसमें पिछले 24 घंटों में क्षेत्र में 180 से अधिक भूकंप दर्ज किए गए हैं। वैज्ञानिक स्थिति पर बारीकी से नज़र रख रहे है।

UPI की सर्विस अचानक हुई ठप, Paytm, PhonePe और Google Pay यूजर्स नहीं कर पा रहे पेमेंट

यह विस्फोट 11 अप्रैल, 2023 को हुए शक्तिशाली विस्फोट के लगभग दो साल बाद हुआ है, जिसने उस्त-कामचत्स्की जिले में जीवन को बुरी तरह से बाधित कर दिया था। विशेषज्ञ अब चेतावनी दे रहे हैं कि मौजूदा विस्फोट और भी तीव्र हो सकता है, जिससे राख का उत्सर्जन समुद्र तल से 15,000 मीटर की ऊँचाई तक पहुँचने की संभावना है।

Exit mobile version