Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोविड टीका लगने के बाद हुई वालंटियर की मौत, शिवराज की सफाई

मध्यप्रदेश का वार्षिक बजट shivraj singh chauhan

मध्यप्रदेश का वार्षिक बजट

भोपाल। पहले भारतीय जनता कोविड महामारी से परेशान थी। जनता चाहती थी कि जल्द से जल्द वैक्सीन को इस्तेमाल की मंजूरी मिले, लेकिन अब जब कोविड टीके को मंजूरी मिल गई है तो जनता अब इसकी उपयोगिता को लेकर परेशान है।

जो बिडेन , कमला हैरिस 11 जनवरी को लेंगे कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक

मामला यह है कि कुछ दिन पहले एमपी के एक वालंटियर को टीका लगाया गया था और वैक्सीन लगाने के ठीक 9 दिन बाद उसकी मौत हो गई थी। अब इसी मामले में मध्य प्रदेश की सरकार ने सफाई दी है। सरकार का कहना है कि वालंटियर की मौत कोरोना वैक्सीन लेने से नहीं हुई थी बल्कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर से मौत की वजह का खुलासा हुआ है।

कोटा : 18 जनवरी से खुलेंगे कोचिंग शिक्षण संस्थान, दिशा-निर्देश जारी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है अभी इस मामले में और जांच की जाएगी। शुरुआती जांच में जहर से मौत की बात कही गई है। विसेरा को परीक्षण के लिए भेजा गया है। मैं सभी से इस मामले को संवेदनशीलता से लेने का आग्रह करता हूं ताकि टीके पर कोई अनावश्यक गलतफहमी पैदा न हो जो टीकाकरण को प्रभावित करेगा।

Exit mobile version