Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भारत बायोटेक कोवैक्सीन के तीसरे ट्रायल के लिए भर्ती किए वॉलंटियर

भारत बायोटेक कोवैक्सीन

हैदराबाद। भारत बायोटेक ने आज 13,000 स्वयंसेवकों की सफल भर्ती की घोषणा की है। भारत में कई साइटों पर अपने कोरोनावायरस वैक्सीन कोवैक्सीन के तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल के लिए 26,000 प्रतिभागियों के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में प्रगति जारी रखी है। कोवैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल नवंबर के मध्य में शुरू किया गया है, पूरे भारत में 26,000 स्वयंसेवकों पर करने का लक्ष्य रखा गया है।

मोदी जी, इनकम टैक्स, सीबीआई, ईडी के अलावा भी कुछ पता है आपको: सुरजेवाला

भारत बायोटेक की संयुक्त प्रबंध निदेशक सुचित्रा एला ने बताया कि इसे भारत में एक अभूतपूर्व वैक्सीन परीक्षण करार दिया है। उन्होंने कहा कि वे भागीदारी में लगातार वृद्धि से अभिभूत हैं। सुचित्रा ने कहा कि हम देशभर के सभी 13,000 स्वयंसेवकों को कोविड-19 के लिए एक सुरक्षित और प्रभावकारी भारतीय वैक्सीन बाहर लाने में सक्षम बनाने में उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देते हैं।

अब रकुलप्रीत हुईं संक्रमित, लगातार बॉलीवुड में बढ़ रहे केस

यह प्रो-वैक्सीन पब्लिक हेल्थ वॉलंटियरिज्म हमारे लिए हमारा लक्ष्य 26,000 जल्द हासिल करने के लिए मनोबल बढ़ाने वाला है। भारत बायोटेक ने भारत के स्वदेशी कोविड-19 वैक्सीन कोवैक्सीन को भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) – नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी) के सहयोग से विकसित किया गया है।

Exit mobile version