फिरोजाबाद। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे (Agra-Lucknow Expressway) पर थाना नसीरपुर क्षेत्र अन्तर्गत सोमवार की देर रात्रि एक वॉल्वो (Volvo) बस ट्रक से टकराकर (Collided) दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में बस में सवार लगभग 14 सवारी घायल हो गई। घायलों को मेडिकल कालेज सैफई भेजा गया है।
थाना नसीरपुर क्षेत्र अन्तर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सोमवार की देर रात्रि उस समय चीख पुकार मच गई जब एक वॉल्वो बस अचानक आगे चल रहे लकड़ी से भरे एक ट्रक से टकरा गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
सूचना थाना पुलिस व डायल 112 को मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायलों को उपचार के लिये मेडिकल कालेज सैफई भेजा है।
बताया गया है कि बस दिल्ली से रूपेडिया नेपाल जा रही थी। बस को चालक संदीप कुमार पुत्र राजवीर सिंह निवासी सस्ती, दिनपुर जिला मुजफ्फरनगर चला रहा था। बस में कुल 32 सवारियां सवार थी। जिनमे से करीव 14 सवारियां घायल हुई है। हादसे के पीछे बस चालक को नींद की झपकी आना बताया गया है। पुलिस व सेफ्टी टीम ने एक्सप्रेस-वे से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया है। जिससे आवागमन सुचारू हो सके।
इस सम्बंध में थाना प्रभारी नसीरपुर ने बताया कि वॉल्वो बस ट्रक से टकराई है। हादसे में घायल सवारियों को सैफई भेजा गया है।