Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

वॉन वेलेक्स कंपनी यूपी में तीन परियोजनाओं में करेगी 300 करोड़ रुपए का निवेश

वॉन वेलेक्स

वॉन वेलेक्स करेगी यूपी में निवेश

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग आलोक कुमार ने कहा है कि जर्मनी की वॉन वेलेक्स कंपनी राज्य में विभिन्न चरणों में तीन परियोजनाओं में लगभग 300 करोड़ रुपये का निवेश करेगी जिनमें लगभग 10,000 रोज़गार के अवसर सृजित होंगे। इन परियोजनाओं में कम्पनी द्वारा विभिन्न प्रकार के 50 लाख जोड़ी़ जूतों के वार्षिक उत्पादन का लक्ष्य है।

श्री आलोक कुमार ने मंगलवार को जर्मनी की वॉन वेलक्स कम्पनी की दो फुटवियर इकाइयों का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि दो इकाइयों की स्थापना एक्सपोर्ट प्रमोशन इंडस्ट्रियल पार्क आगरा में भारत के इआट्रिक इण्डस्ट्रीज ग्रुप के साथ साझेदारी में की गई हैं। इन दोनों इकाइयों में कुल 2,000 रोजगार के अवसर सृजित हुए हैं तथा 25 लाख जोड़ी जूतों की वार्षिक उत्पादन क्षमता है।

उन्होंने कहा कि वॉन वेलेक्स द्वारा प्रदेश में विभिन्न चरणों में तीन परियोजनाओं में लगभग 300 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा, जिनमें लगभग 10,000 रोज़गार के अवसर सृजित होंगे। इन परियोजनाओं में कम्पनी द्वारा विभिन्न प्रकार के 50 लाख जोड़ी़ जूतों के वार्षिक उत्पादन का लक्ष्य है।

प्राइमरी शिक्षकों के अंतर्जंपदीय ट्रांसफर मामले में हाईकोर्ट का अहम आदेश, यूपी सरकार के फैसले पर लगाई मोहर

अपर मुख्य सचिव ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में संकट को अवसर में बदलने के विजन के परिणाम मिलने प्रारम्भ हो गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा अपनाए गए सक्रिय दृष्टिकोण के कारण यह संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के बाद के कालखण्ड में यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जिसमें मात्र पांच माह के अल्प समय में निवेश-प्रस्ताव क्रियान्वित होकर उत्पादन भी प्रारम्भ हो गया है।

उन्होंने बताया कि निवेशकों की सुविधा के लिए एक नई एकीकृत निवेश एवं सुगमता संस्था, ‘इन्वेस्ट यूपी’ का गठन किया गया है। औद्योगिक विकास तथा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री इस संस्था के उपाध्यक्ष हैं। ‘इन्वेस्ट यूपी’ की संचालन समिति के अध्यक्ष अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त हैं। उन्होंने कहा कि उद्यमियों को चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार राज्य की नीतियों के तहत पूर्ण सहायता प्रदान करने के लिये प्रतिबद्ध है।

Exit mobile version