Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

वोटर अधिकार यात्रा में बड़ा हादसा टला, राहुल-तेजस्वी की गाड़ी ने पुलिसकर्मी को मारी टक्कर

FIR against Rahul-Tejaswi's driver

FIR against Rahul-Tejaswi's driver

नवादा। बिहार के नवादा में कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा (Voter Adhikar Yatra) में बड़ी अनहोनी होते-होते बची। यहां सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और तेजस्वी यादव को ले जा रहे वाहन ने टक्कर मार दी। आनन-फानन सुरक्षा में तैनात अन्य कर्मियों ने ड्राइवर से वाहन को पीछे लेने के लिए कहा और उसे बचाया। इसके बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने उस पुलिसकर्मी का हालचाल पूछा।

चुनाव आयोग और बीजेपी मिलकर वोट चोरी कर रहे

उधर, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग और बीजेपी के बीच साझेदारी है। दोनों मिलकर वोट चोरी कर रहे हैं। उन्होंने ये भी कहा कि महागठबंधन बिहार में एक भी वोट चोरी नहीं होने देगा। नवादा के भगत सिंह चौक पर सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने ये बात कही।

वोट आपका अधिकार है

सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद ने कहा कि वोट आपका अधिकार (Voter Adhikar Yatra) है। यह अधिकार संविधान देता है। नरेंद्र मोदी, अमित शाह और चुनाव आयुक्त मिलकर यह अधिकार छीन रहे हैं। मैं, तेजस्वी और महागठबंधन के नेता कहना चाहते हैं कि बिहार में एक वोट भी चोरी नहीं करने देंगे।

यह देश अडानी और अंबानी का नहीं है

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, बिहार में एसआईआर के नाम पर नए तरीके से वोट की चोरी हो रही है। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पहले आपका वोटर कार्ड जाएगा, फिर राशनकार्ड और फिर आपकी जमीन अडानी और अंबानी को दी जाएगी। यह देश अडानी और अंबानी का नहीं है। देश किसानों, मजदूरों और छोटे व्यापारियों का है।

Exit mobile version