Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Voter List Controversy: संसद से लेकर चुनाव आयोग भवन तक विपक्ष का मार्च, राहुल-अखिलेश समेत कई सांसद हिरासत में

Voter List Controversy

Voter List Controversy

नई दिल्ली। देश में इन दिनों वोट चोरी (Voter List Controversy) के मामले को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। इसी को लेकर आज विपक्षी सांसद संसद के मकर द्वार से चुनाव आयोग के दफ्तर तक मार्च निकाल रहे हैं। इस बीच, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) समेत कई विपक्षी सांसदों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने सांसदों के मार्च को इलेक्शन कमीशन तक जाने की इजाजत नहीं दी थी। इसके बावजूद विपक्षी सांसद मार्च निकाल रहे थे, जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लिया है।

वहीं, इलेक्शन कमीशन के बाहर दिल्ली पुलिस के साथ पैरा मिलिट्री फोर्स के जवानों की तैनाती की गई है। बैरिकेडिंग करके मार्च को रोका गया। कई सांसद बैरिकेड पर चढ़ गए और कूद गए। अखिलेश यादव बैरिकेड से कूदे। टीएमसी सांसद सागरिका घोष और महुआ मोइत्रा बैरिकेड्स पर चढ़ गईं। बाद में अखिलेश यादव धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि पुलिस हमको रोक रही है।

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, ‘हकीकत यह है कि वे बोल नहीं सकते। सच्चाई देश के सामने है। यह लड़ाई राजनीतिक नहीं है। यह संविधान बचाने की लड़ाई है। यह लड़ाई एक व्यक्ति, एक वोट की है। हम एक साफ-सुथरी मतदाता सूची चाहते हैं।’ वहीं, प्रियंका गांधी ने कहा, ‘ये लोग डरे हुए हैं। सरकार कायर है।’

जयराम रमेश ने कहा कि सिर्फ 30 नहीं पूरा विपक्ष चुनाव आयोग जाएगा। इस पर अखिलेश (Akhilesh Yadav) ने कहा कि जितने जाने दें हम चलने के लिए तैयार हैं। पुलिस जाने दे तो हम लोग चुनाव आयोग जाने के लिए तैयार हैं। पुलिस जाने नहीं दे रही है। पुलिस ने राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत कई सांसदों को हिरासत में ले लिया है। सबको बस में बैठाकर ले गए हैं।

इससे पहले आज चुनाव आयोग ने विपक्ष के 30 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को मुलाकात के लिए बुलाया। चुनाव आयोग ने 30 लोगों को दोपहर 12 बजे मिलने के लिए बुलाया। भारत निर्वाचन आयोग सचिवालय ने कांग्रेस सांसद जयराम रमेश को पत्र लिखा और दोपहर 12:00 बजे बातचीत के लिए समय दिया। अनुरोध है कि स्थान की कमी के कारण, कृपया अधिकतम 30 व्यक्तियों के नाम सूचित करें।

इस पर विपक्ष का कहना है कि चुनाव आयोग सब जाएंगे या कोई नहीं जाएगा। हमने मिलकर मेमोरेंडम देने के लिए टाइम मांगा था, डेलिगेशन मिलने के लिए नहीं।

वोटर लिस्ट को लेकर संग्राम जारी

वोटर लिस्ट में गड़बड़ी को लेकर संग्राम जारी है। राहुल समेत तमाम विपक्षी नेता चुनाव आयोग पर कई तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं। राहुल ने सीधे-सीधे चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगाया है। इसको लेकर बीते दिन उन्होंने एक अभियान की शुरुआत भी की है। इसके तहत राहुल ने एक वेबसाइट भी लॉन्च की है। साथ ही लोगों से इस अभियान में जुड़ने की अपील भी की है।

Exit mobile version