Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

विपक्ष के झूठे वायदे में नहीं फंसे मतदाता : मनोज तिवारी

देवरिया। अखिलेश यादव जनपद में रैली करने आएंगे तो आप लोग पूछिएगा की आखिर आतंकवादियों से उनको इतना प्यार क्यूँ है। ऐसे ही तखे सवालों के साथ भोजपुरी स्टार (Manoj Tiwari) एवं दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के सांसद ने आज कृषि मंत्री शूर्य प्रताप शाही और देवरिया सदर सीट से भाजपा प्रत्याशी शलभ मणि त्रिपाठी के लिए रोड शो करके जनता से भाजपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान दूसरे दल विकास की बहुत बड़ी बड़ी बातें करते है लेकिन जब सत्ता में रहते है तो सिर्फ परिवार का विकास करते है। लेकिन भारतीय जनता ही ऐसी पार्टी है जो सत्ता में रहने के बाद जब भी जनता के बीच जाती है तो अपने रिपोर्ट कार्ड लेकर जाती है। जो यह प्रमाणित करता है कि  भाजपा जो कहती है वो कार्य करती है और जो कहेंगे वो करेंगे।

मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश के अंदर क्या स्थिति थी यह किसी से छुपी नहीं है उत्तर प्रदेश में हर तीसरे दिन एक दंगा होता था उत्तर प्रदेश में अराजकता थी, व्यापारी पलायन कर रहा था, नौजवान के रोजगार को छीना जा रहा था, बेटियां स्कूल नहीं जा पाती थी, पर्व और त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से प्रदेश में नहीं बनाए जा सकते थे।

बिजली देने में भी जाति और मजहब देखा जाता था लेकिन जब 2017 में प्रधानमंत्री मोदी के आवाहन पर आप भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तो उत्तर प्रदेश को दंगा मुक्त भयमुक्त अराजकता से मुक्त एक ऐसा प्रदेश मिला, जिसमें प्रदेश की 25 करोड़ जनता को सुरक्षा की पूरी गारंटी मिली है। और आज हम यह देख सकते हैं कि प्रदेश में कर्फ्यू नहीं लगता, बाजारों में बम बाजी नहीं होती है। उन्होंने कहा कि  5 साल पहले जब दंगा होता था और महीनों कर्फ्यू लगा रहता था किन्तु अब कर्फ्यू का स्थान प्रदेश में कांवड़ यात्रा ने ले लिया है।

अब प्रदेश में बम बाजी नहीं होती है बल्कि कावड़ यात्रीओ के बम बम भोले के जयकारे सुनाई देते हैं। भक्तों और भजनों के माध्यम से उत्तर प्रदेश में यह बदले हुए प्रदेश की तस्वीर है और इसमें इसलिए सफलता प्राप्त हुई क्योंकि सरकार की नियत और सोच साफ और स्पष्ट थी भारतीय जनता पार्टी ने जो कहा वह करके दिखाया एवं 2017 के पहले  प्रदेश गुंडागर्दी अराजकता से त्रस्त था आज वह प्रदेश भयमुक्त दंगा मुक्त और देश के अंदर कानून का राज स्थापित करने में सफल हुआ है।

उन्होंने कहा कि इसी सप्ताह आपने देखा होगा  कि अहमदाबाद की एक न्यायालय ने गुजरात के अहमदाबाद में सीरियल ब्लास्ट के जिम्मेदार 38 लोगों को फांसी और आजीवन कारावास की सजा हुई है।इसमें से कुछ आतंकियों का संबंध उत्तर प्रदेश से भी है और जिनका संबंध है वह उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से वह समाजवादी के प्रचारक के रूप में कार्य कर रहे हैं।

यह समाजवादी पार्टी का वास्तविक चरित्र है और ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है याद करिए 2013 में जब समाजवादी पार्टी ने प्रदेश में घोषित आतंकियों के फैसलों को वापस लेने की कुंठित चेष्टा की थी अगर न्यायालय उस समय स्थगन के आदेश ना देती तो यह सब आतंकी पूरे प्रदेश के अंदर जगह जगह विस्फोट करके आतंक का माहौल पैदा कर रहे होते। समाजवादी पार्टी की विकास की कोई सोच नहीं है सुशासन उनके सपने में भी नहीं है उनका नाम समाजवादी है लेकिन काम उनका दंगा वादी है और सोच परिवार वादी है।

उन्होंने  कहा कि आज विपक्षी दलों के प्रत्याशियों की सूची में माफिया अपराधी अथवा उनके रिश्तेदारों से भरी पडी  है। हाल यह है कि जनता को जाति धर्म के खंाचे में बांटना सपा  कांग्रेस का चुनावी फंडा रहा  है। इसका प्रयोग वे सत्ता को हथियाने के लिए करते हैं। इनकी आपसी मिली भगत जगजाहिर है ,विपक्ष को वायदा खिलाफी में माहिर बताते हुए उन्होंने लोगों से कहा कि उनके झूठे वायदे से बचकर रहने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि कोरोना जब शुरु हुआ था तब  प्रदेश में कोरोना की जांच और इलाज की सुविधा नहीं थी पर अल्प समय में ही प्रदेश में कोरोना की जांच और उपचार की सुविधा  तैयार की गई  है। आज प्रतिदिन 3 लाख से अधिक टेस्ट फ्री में हो रहे हैं। हर जिले में आक्सीजन और वेन्टीलेटर से युक्त बेड की सुविधा मात्र साल भी में ही कर दी गई है।

जब बडे बडे देश कोरोना के आगे पस्त हो रहे थे तब भारत और यूपी  में कोरोना को पराजित करने के लिए काम हो रहा था।  पहले की सरकारों में महामारी आदि आने पर बाहर से टीका मंगवाना पडता था पर पहली बार प्रधानमंत्री के  मार्गदर्शन में  देश में वैक्सीन का निर्माण हुआ। विपक्ष ने कोरोना को लेकर तमाम अफवाह फैलाने का काम किया ।

जब सरकार कोरोना से लड रही थी तब विपक्ष सरकार से ही लड़ रहा था। जब जनता पर मुसीबत आई तो वे घरों में छिपे बैठे थे और आज वोट के लिए घर घर जा रहे हैं। एक तरफ ऐसे लोग है जिनका अपना स्वार्थ है और दूसरी ओर जनता के लिए समर्पित भाव से कार्य करने वाली भाजपा है।

Exit mobile version