भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल के मतदाताओं से अपील की है कि वे राज्य के सुशासन, समृद्धि और विकास के लिये मतदान करें।
नड्डा ने सोमवार को ट्वीट कर कहा,” बंगाल में 7वें चरण के मतदान के दौरान मेरी बंगाल की महान जनता से अपील है कि, वो कोरोना से बचाव संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए बंगाल को भय, भ्रष्टाचार, आतंक और अत्याचार मुक्त बनाने तथा सुशासन, समृद्धि एवं विकास युक्त बनाने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करें।”
पश्चिम बंगाल में कड़ी सुरक्षा के बीच सातवें चरण के लिए मतदान शुरू
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में सातवें चरण के लिये आज मतदान हो रहा है।