सुमेरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पचखुरा खुर्द में प्रधान का चुनाव विवादों में घिरता जा रहा है। सोमवार को सोशल मीडिया में वायरल हुए वीडियो में एक व्यक्ति फरसा लहराते हुए मतदाताओं को धमकाते हुए कह रहा है कि प्रधान पद पर कब्जा एक जाति का होगा, वरना लाशें बिछा दी जाएंगी।
प्रधान पद के एक प्रत्याशी ने वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर मामले की शिकायत तत्काल थाना पुलिस से की है। पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
ग्राम पंचायत पचखुरा खुर्द का प्रधान पद पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित है। आधा दर्जन से ज्यादा लोग उम्मीदवार हैं। जिसमें यादव, कुशवाहा, अरख जाति के उम्मीदवार आमने-सामने हैं। सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल किया गया जिसमें एक व्यक्ति शराब के नशे में फरसा लहराते हुए मतदाताओं को गाली गलौज करते हुए धमका रहा है कि प्रधान पद पर अरख जाति के पास ही रहेगा। अगर वोट नहीं किया तो लाशें बिछा दी जाएंगी।
मैं हूं आपका टोल फ्री नंबर, हर समस्या का समाधान मिलेगा : नीलकंठ तिवारी
इस वीडियो को वायरल होने पर पूर्व प्रधान जुगल किशोर अरख ने गांव के चौकीदार के परिवार के सदस्यों द्वारा गांव में अराजकता पैदा करने का आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर सौंपी है। पूर्व प्रधान ने अपनी पत्नी को इस बार मैदान में उतार रखा है। पूर्व प्रधान का आरोप है कि निवर्तमान प्रधान की शह पर चौकीदार के परिजन शराब पीकर गांव का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
थानाध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर मिली है। मामले की जांच कराई जा रही है। जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। गांव का माहौल किसी भी दशा में खराब नहीं होने दिया जाएगा। चुनाव में खलल पैदा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।