बिहार के मुख्यमंत्री एवं जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने आज कहा कि लोकतंत्र में मतदान केवल अधिकार नहीं बल्कि जिम्मेदारी भी है।
श्री कुमार ने बुधवार को पहले चरण का मतदान शुरू होने के बाद मतदाताओं को संबोधित करते हुए ट्वीट किया, “लोकतंत्र में मतदान सिर्फ अधिकार नहीं, जिम्मेदारी भी है। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज 71 सीटों पर मतदान है। यदि आप इन क्षेत्रों के मतदाता हैं तो कृपया वोट के लिए समय जरूर निकलें।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि आपका एक वोट बिहार में विकास की रफ्तार को जारी रखते हुए इसे एक विकसित प्रदेश बना सकता है। उल्लेखनीय है कि बिहार में प्रथम चरण में विधानसभा की 71 सीटों के लिए शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है।\
बिहार चुनाव 2020 : राहुल ने ट्वीट कर कर डाली की यह अपील, कहा – आज बदलेगा बिहार
राज्य निर्वाचन कार्यालय ने बताया कि सुबह नौ बजे तक भागलपुर जिले में 3.20 प्रतिशत, बांका में 9.70 प्रतिशत, मुंगेर में 4.47 प्रतिशत, लखीसराय में 6.75 प्रतिशत, शेखपुरा में 5.82 प्रतिशत, पटना में 5.51 प्रतिशत, भोजपुर में 5.83 प्रतिशत, बक्सर में 5.97 प्रतिशत, कैमूर में 3.80 प्रतिशत, रोहतास में 6.52 प्रतिशत, अरवल में 5.10 प्रतिशत, जहानाबाद में 6.33 प्रतिशत, औरंगाबाद में 11.47 प्रतिशत, गया में 7.01 प्रतिशत, नवादा में 7.67 प्रतिशत और जमुई जिले में 6.32 प्रतिशत वोट पड़े हैं।
मतदान शुरू होने के बाद से बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतार देखी जा रही है। मतदाता कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए मास्क पहने दिखे। हालांकि कई मतदान केंद्रों पर मतदाता बिना मास्क के भी देखे गए। हालांकि मतदान केंद्र पर मतदाताओं की थर्मल स्कैनिंग और सैनिटाइजर से हाथ साफ करवाया जा रहा है। लखीसराय में एक बूथ पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) खराब होने के कारण केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को मतदान के लिए इंतजार करना पड़ा। वहीं, गया टाउन के पांच बार के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक और बिहार के कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार साइकिल से वोट देने के लिए पहुंचे।
औरंगाबाद जिले में आज मतदान शुरू होने से पहले ढिबरा थाना क्षेत्र से पुलिस ने दो आईईडी (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बम बरामद किये। पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि बरांडा गांव के निकट एक पुल के पास से नक्सलियों द्वारा लगाए गए दो आईईडी बम को पुलिस ने बरामद किया। उन्होंने बताया कि दोनों बरामद आईईडी को बम निरोधक दस्ते की सहायता से निष्क्रिय कर दिया गया है। पूरे जिले में सुरक्षा के कड़े प्रबंधों के बीच मतदान का काम चल रहा है।
वहीं, भोजपुर जिले के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के बिहियां गांव के मतदान केंद्र संख्या 286, मुंगेर विधानसभा के मतदान केंद्र संख्या 231 और नौवागढ़ी महादेवपुर सरकारी बंगले पर ईवीएम खराब होने से फिलहाल मतदान बाधित है। नवादा जिले के हिसुआ विधानसभा क्षेत्र के फुलमा गांव के मतदान केंद्र संख्या 258 पर भाजपा के पोलिंग एजेंट कृष्ण प्रसाद सिंह की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। उन्हें अचानक सीने दर्द हुआ। इलाज के लिए अस्पताल ले जाते वक्त उन्होंने दम तोड़ दिया।
इस बीच पुलिस मख्यालय ने बताया कि राज्य में प्रथम चरण में 16 जिलों में चल रहे मतदान के दौरान कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं और मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है।