आजमगढ़। भारत निर्वाचन आयोग सुनियोजित शिक्षा एवं मतदाता सहभागिता कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को राहुल प्रेक्षागृह मंे आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथिएल वेंकटेश्वर लू (Venkateswara) महानिदेशक उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबन्धन अकादमी एवं राज्य ग्राम विकास संस्थान लखनऊ ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
मुख्य अतिथि ने अध्यापकों, बीएलओ, आशा, एएनएम, सखी आदि को सम्बोधित करते हुए कहा कि मजबूत एवं स्वस्थ लोकतंत्र/प्रजातंत्र के लिए मतदान करना अत्यन्त आवश्यक है। उन्होने कहा कि मतदान से बड़ा कोई दान नही होता है। उन्होने कहा कि हमारे धार्मिक ग्रंथों का भी सार दान ही है। उन्होने कहा कि आजादी का आन्दोलन लोकतंत्र का अधिकार पाने के लिए किया गया था।
मुख्य अतिथि ने कहा कि जिस व्यक्ति ने कभी मतदान नही किया है, उससे मिलकर उनकी इच्छा को जानकर मतदान हेतु प्रेरित करें।
मुख्य अतिथि ने कहा कि यदि मतदाता को प्रत्याशी पसंद नही है तो घर से बाहर निकलकर मतदान केन्द्र पर अवश्य जायें और नोटा का बटन दबायें। उन्होने कहा कि यदि प्रत्याशी अच्छा नही होगा तो उसके विरूद्ध नोटा का बटन दबाकर मतदान करने से आगे भविष्य में राजनैतिक दल अच्छे प्रत्याशी को ही टिकट देगी। उन्होने कहा कि मतदाता जितना जागरूक होगा, व्यवस्था उतनी ही मजबूत होगी। देश की मजबूती एवं प्रजातंत्र के लिए मतदान करना ही होगा।
मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत ने सभागार में उपस्थित अध्यापकों, बीएलओ, आशा, एएनएम, सखी आदि को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वयं के साथ-साथ आस पास के लोगों को, अपने जानने वाले रिश्तेदारों को मतदान के लिए प्रोत्साहित करें। जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने मुख्य अतिथि को आश्वस्त करते हुए कहा कि आपके मार्ग दर्शन में हम सभी जिला प्रशासन के लोगों द्वारा पिछले मतदान प्रतिशत की अपेक्षा इस बार मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए शत प्रतिशत प्रयास किया जायेगा।
मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला ने मुख्य अतिथि को बुके देकर स्वागत किया। इसी के साथ ही मुख्य विकास अधिकारी ने मण्डलायुक्त को ब्लैक पाटरी देकर स्वागत किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिल कुमार मिश्र सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।