Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

MLC चुनाव के लिए 30 जनवरी को तीन जिलों में मतदान

Lok Sabha Election

Lok Sabha Election

लखनऊ। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी  रत्नेश सिंह ने बताया कि उ0प्र0 विधान परिषद के 03 खण्ड स्नातक यथा – गोरखपुर – फैजाबाद खण्ड स्नातक, कानपुर खण्ड स्नातक एवं बरेली – मुरादाबाद खण्ड स्नातक तथा 02 खण्ड शिक्षक यथा- इलाहाबाद-झांसी खण्ड शिक्षक एवं कानुपर खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के द्विवार्षिक निर्वाचन-2023 हेतु 30 जनवरी, 2023 को मतदान (Voting) होगा। उन्होने बताया कि निर्वाचन गोरखपुर – फैजाबाद खण्ड स्नातक से निर्वाचित सदस्य  देवेन्द्र प्रताप सिंह, कानपुर खण्ड स्नातक से निर्वाचित सदस्य  अरूण पाठक, बरेली-मुरादाबाद खण्ड स्नातक से निर्वाचित सदस्य डॉ० जय पाल सिंह व्यस्त तथा इलाहाबाद – झांसी खण्ड शिक्षक से निर्वाचित सदस्य  सुरेश कुमार त्रिपाठी एवं कानपुर खण्ड शिक्षक से निर्वाचित सदस्य  राजबहादुर सिंह चन्देल का कार्यकाल 12 फरवरी, 2023 को समाप्त होने के कारण हो रहा है।

रत्नेश सिंह ने बताया कि मतदान (Voting) प्रातः 8:00 बजे से शुरू होकर सायं 4:00 बजे तक चलेगा उक्त निर्वाचन हेतु प्रदेश के 39 जिलों-प्रयागराज, कौशाम्बी, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, जालौन, झांसी, ललितपुर कानपुर नगर कानपुर देहात उन्नाव, बरेली, पीलीभीत, शाहजहाँपुर, बदॉयू, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, सम्भल, बहराइच, श्रावस्ती, गोण्डा, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, सन्त कबीर नगर, गोरखपुर, महराजगंज, देवरिया, कुशीनगर, आजमगढ़, मऊ, सुल्तानपुर, अयोध्या, अमेठी तथा अम्बेडकरनगर में मतदान होगा।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मण्डलायुक्त, बरेली, झांसी, गोरखपुर एवं कानपुर उक्त निर्वाचन हेतु रिटर्निंग ऑफिसर तथा उक्त मण्डल के अपर आयुक्त, प्रशासन के अतिरिक्त 39 जनपदों के जिलाधिकारी, सहायक रिटर्निंग आफिसर अधिसूचित हैं। 03 खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 6.32 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 3.93 लाख पुरूष एवं 2.39 लाख महिला मतदाता है। 03 खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 826 मतदेय स्थल बनाये गये है। 02 खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों कुल 53.92 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 35.05 हजार पुरूष एवं 18.87 हजार महिला मतदाता है। 02 खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 238 मतदेय स्थल बनाये गये है। 03 खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 44 प्रत्याशी तथा 02 खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 19 प्रत्याशी अर्थात् 05 निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 63 प्रत्याशी मैदान में हैं।

योगी के विकास पर लगेगी लाखों वोटर्स की मुहर

मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए आयोग द्वारा प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में एक-एक प्रेक्षक भी तैनात किये गये हैं। उक्त के अतिरिक्त 594 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 234 जोनल मजिस्ट्रेट भी तैनात किये गये हैं। सभी मतदेय स्थलों पर शत-प्रतिशत (100%)माइक्रो ऑब्जर्वर एवं वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गयी है। उन्होने बताया कि चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए 458 भारी वाहन, 1321 हल्के वाहन तथा 4,941 मतदान कार्मिक लगाये गये हैं उक्त निर्वाचन में मतदाताओं द्वारा अपने मत का प्रयोग पीठासीन अधिकारी द्वारा उपलब्ध कराये गये बैगनी रंग के पेन से किया जायेगा। उक्त निर्वाचन मतपत्रों के आधार पर होता है एवं मतदाताओं द्वारा अभ्यर्थी के नाम के सामने अधिमान का क्रम अंकों में अंकित किया जाता है । मतदान पार्टियां 39 जनपदों से 29 जनवरी, 2023 को अपने-अपने मतदेय स्थलों के लिए रवाना होंगी।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में मतदाता पहचान पत्र के अतिरिक्त 10 अन्य पहचान पत्र (यथा – आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स, पैन कार्ड; भारतीय पासपोर्ट, राज्य/केन्द्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, स्थानीय निकाय या अन्य निजी औद्योगिक घरानों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किये गये सेवा पहचान-पत्र; सांसदों/विधायकों/ पार्षदों को जारी किये गए सरकारी पहचान-पत्र; शैक्षिक संस्थाओ, जिनमें सम्बन्धित शिक्षक/ तक निर्वाचन क्षेत्र का निर्वाचक नियोजित हो, द्वारा जारी सेवा पहचान-पत्र; विश्वविद्यालय द्वारा जारी डिग्री/डिप्लोमा का मूल प्रमाण-पत्र; सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी दिव्यांगता सम्बन्धी मूल प्रमाण-पत्र और यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड, (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार) मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की पहचान किये जाने हेतु मान्य होंगे। उक्त निर्वाचन को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु सुरक्षा के व्यापक प्रबन्ध किये गये हैं।

निर्वाचन की मतगणना 02 फरवरी, 2023 को प्रातः 08:00 बजे से प्रारम्भ होगी। मतगणना बरेली, झांसी, गोरखपुर एवं कानपुर में होगी।

Exit mobile version