Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आगामी विधानसभा चुनावों में बढ़ेगा मतदान का समय : चुनाव आयोग

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के बीच साल पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल समेत कई राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं। इस चुनाव के मद्देनजर कुछ दलों ने चुनाव आयोग से सिफारिश की है कि मतदान के घंटे बढ़ाए जाएं। चुनाव आयोग ने सभी दलों की सिफारिश को मानते हुए चुनाव के समय को एक घंटे तक बढ़ाने का फैसला लिया है।

वहीं चुनाव आयोग ने मतदान के परिणाम को लेकर भी महत्वपूर्ण जानकारी दी। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने सभी राजनीतिक दलों को बताया कि जब एक से अधिक राज्यों में मतदान होता है, तो एक या दो दिन के बाद मतगणना नहीं की जा सकती है।

नीतीश मंत्रिमंडल विस्तार के बाद उभरी ‘नाराजगी’, विपक्ष वेट और वॉच में जुटा

उन्होंने कहा कि अगर एक राज्य का परिणाम निकलता है तो इससे दूसरे राज्य के मतदान इससे प्रभावित होते हैं। उन्होंने कहा की जनसंख्या के हिसाब से हर राज्यों में मतदान की समय सीमा अलग-अलग होती है इसलिए हम अंत में मतगणना करेंगे।

सुनील अरोड़ा ने कहा कि तमिलनाडु में विधानसभा का कार्यकाल 24 मई 2021 को समाप्त होने वाला है। राज्य में 234 विधानसभा क्षेत्रों के लिए चुनाव होने हैं। इनमें से सामान्य वर्ग के लिए 188, एससी के लिए 44, एसटी के लिए 02 सीट हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के मद्देनजर दिशा-निर्देश के तहत मतदान कराए जाएंगे। एक और बड़ी जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि कन्याकुमारी लोकसभा चुनाव तमिलनाडु के विधानसभा चुनाव एक साथ कराए जाएंगे।

Exit mobile version