Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

By-Elections: मिल्कीपुर में हो गया उपचुनाव का ऐलान, इस दिन होगी वोटिंग

Voting will be held on Milkipur seat on February 5

Voting will be held on Milkipur seat on February 5

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के साथ-साथ उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर (Milkipur) सीट पर भी चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। दिल्ली के साथ अयोध्या जिले की मिल्कीपुर सीट पर भी 5 फरवरी को वोटिंग होगी, जिसके नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।

मिल्कीपुर (Milkipur) सीट पर उम्मीदवारों का नॉमिनेशन 10 जनवरी से शुरू होगा और 17 जनवरी तक चलेगा। उसके बाद 18 जनवरी को प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी और जो प्रत्याशी अपना नामांकन वापस लेना चाहें, वो 20 जनवरी तक वापस ले सकते हैं।

अवधेश प्रसाद के इस्तीफे से खाली हुई सीट

2022 के विधानसभा चुनावों में मिल्कीपुर (Milkipur) सीट से समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद विधायक चुने गए थे। अखिलेश यादव ने 2024 के लोकसभा चुनावों में उन्हें फैजाबाद (अयोध्या) सीट से टिकट दिया और वो बीजेपी के लल्लू सिंह को हराकर चुनाव जीते, जिसके बाद उन्होंने मिल्कीपुर (Milkipur) विधायक के पद से इस्तीफा दे दिया और इस सीट पर अब उपचुनाव हो रहे हैं।

Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली में 5 को वोटिंग, इस दिन आएगा रिजल्ट

13 जून, 2024 को अवधेश प्रसाद ने विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र दिया था। 12 दिसंबर को उनके त्यागपत्र के छह माह पूरे हो गए थे। बीजेपी के लिए मिल्कीपुर सीट का उपचुनाव प्रतिष्ठा का सवाल बन चुका है।

Exit mobile version