नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति पद के लिए संयुक्त विपक्षी उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा (Margaret Alva ) ने मंगलवार को संसद में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और और लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के डी राजा सहित अन्य विपक्षी नेता मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि उपराष्ट्रपति का चुनाव 6 अगस्त को होगा। पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व राज्यपाल मार्गरेट अल्वा का मुकाबला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ से है।
इटावा मार्ग दुर्घटना में हुई लोगों की मृत्यु पर सीएम योगी ने जताया दुख
धनखड़ ने शनिवार शाम को नामित होने के बाद पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने गत सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया।