भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में तीसरे दिन कीवी टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। न्यूजीलैंड ने तीसरे दिन पहले भारत के 7 विकेट उखाड़े उसके बाद शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट पर 101 रन बनाए। कीवी टीम के इस धुआंधार खेल की प्रशंसा की जा रही है। इसके अलावा टीम इंडिया के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे जिस तरह से मैच में आउट हुए वह चर्चा का विषय बना हुआ है। तीसरे दिन अजिंक्य रहाणे बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे। विराट के आउट होने के बाद वह शानदार टच में दिेखे और ऐसा लगा कि रहाणे एक बार फिर भारत की नैया विदेशी धरती पर पार लगाएंगे। उनका प्रदर्शन विदेशी पिचों पर लाजवाब है।
विराट कोहली और कार्तिक के बीच इशारों ही इशारों में हो गई बात, वीडियो वायरल
लेकिन इसके बाद वह अपनी पारी को ज्यादा देर तक जारी नहीं रख सके। रहाणे इस मुकाबले में एक रन से अपना अर्धशतक चूक गए। अजिंक्य रहाणे जब 49 रनों पर खेल रहे थे तभी कीवी टीम के तेज गेंदबाज नील वैगनर ने उन्हें टॉम लाथम के हाथों से कैच आउट कराया। वह जिस तरह से आउट हुए उसे देख भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण काफी नाखुश दिखे। उन्होंने अजिंक्य रहाणे की बल्लेबाजी की खामी बताई है। स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए इस टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाज ने कहा, मुझे हमेशा केन विलियमसन का कप्तानी करने का अंदाज अच्छा लगता है, मुझे लगा कि रहाणे अपनी आंखे जमा चुके थे, वह काफी अच्छी बल्लेबाजी भी कर रहे थे, वह दूसरे दिन के मुकाबले तीसरे दिन बेहतर बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन यह उनकी बल्लेबाजी का पैटर्न बन चुका है, कीवी टीम ने अपनी घरेलू सीरीज के दौरान उनके खिलाफ यही रणनीति अपनाई थी। इस बात को उन्हें समझना होगा। इस दौरान वैगनर ने रहाणे को एक शॉर्ट पिच गेंद डाली वह उस गेंद को स्क्वायर लेग के ऊपर से खेलना चाहते थे लेकिन गेंद लाथम के पास गई और उन्होंने कैच लपक लिया। वह पुल शॉट खेलने के लालच में आकर अपना विकेट गंवा बैठे। उनका विकेट 182 रनों पर गिरा था। उनके आउट होने के बाद भारतीय पारी 217 रनों पर ढेर हो गई।