Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

वेस्टइंडीज के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज में वहाब रियाज को नहीं मिली जगह

Wahab Riaz did not get a place in the limited overs series against West Indies

Wahab Riaz did not get a place in the limited overs series against West Indies

पाकिस्तान क्रिकेट टीम इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां दोनों देशों के बीच तीन वनडे और इतने ही टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जानी है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ भी लिमिटेड ओवर सीरीज खेलनी है। इन दोनों सीरीज के लिए तेज गेंदबाज वहाब रियाज को टीम में जगह नहीं मिली है। वहाब इसको लेकर निराश हैं, लेकिन अभी भी उनका 2021 टी20 वर्ल्ड कप खेलने का सपना नहीं टूटा है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) टी20 वर्ल्ड कप 17 अक्टूबर से युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) में खेला जाना है।

बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि सीनियर खिलाड़ियों के लिए पाकिस्तान के चयनकर्ताओं की किस तरह का प्लान है। वहाब ने कहा, ‘जाहिर है, मैं अपने हालिया प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड और वेस्टइंडीज दौरों के लिए टीम से बाहर होने से निराश हूं। सिलेक्शन का मानदंड सिलेक्शन कमिटी के लिए एक सवाल है, लेकिन मुझे लगता है कि जो भी अच्छा प्रदर्शन करता है उसे चुना जाना चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘उनके पास अपने कारण हो सकते हैं लेकिन एक सीनियर खिलाड़ी के तौर पर मैं टीम में जगह बनाने से चूकने से निराश हूं।’

भारतीय टीम ने क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर ट्रेनिंग सेशन किया शुरू

इस 36 साल के गेंदबाज ने पाकिस्तान के लिए 27 टेस्ट, 91 वनडे और 36 टी20 इंटरनेशनल में कुल 237 विकेट लिए हैं। उन्होंने कहा, ‘मैंने इस साल टी20 वर्ल्ड कप में खेलने की उम्मीद नहीं छोड़ी है और मुझे लगता है कि सीनियर खिलाड़ी जब तक फिट हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं, उनके सिलेक्शन पर विचार किया जाना चाहिए।’ उन्होंने सीनियर खिलाड़ियों के लिए सिलेक्टर्स की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘मुझे नहीं पता कि लोगों को सीनियर खिलाड़ियों से क्या दिक्कत है। शायद युवा वही सुनते हैं जो उन्हें बताया जाता है, जबकि सीनियर्स हमेशा हर मामलों में अपनी बात रखते हैं और आपको उन्हें समझाना होता है।’

 

Exit mobile version