बढ़ती उम्र के कारण सभी को तकलीफ होती है और इसे हर कोई निजात पाना जाता है. इसमें बीमारी के साथ-साथ ब्यूटी पर भी ध्यान देना पड़ता है. इससे आपका लुक सही बना रहता है.
लेकिन क्या आपको अपनी बढ़ती कमर (Waist fat ) के कारण आने जाने में तकलीफ होती है? क्या लोग आपकी बाहर निकली तोंद को देख आपका मजाक उड़ाते है? क्या आप अपनी कमर पर जमी एक्स्ट्रा चर्बी (Waist fat ) से छुटकारा पाना चाहते है? तो इन्ही सब का जवाब आपको यहां मिलेगा जिन्हें अपनाकर आप इन सब परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं.
- फ्रूट जूस की जगह दूध पिएं. दूध में मौजूद कैल्शियम से हड्डियां मजबूत बनती हैं इसलिये दूध पीना सबसे अच्छा ऑपशन है.
- नास्ते में बिस्कुट की बजाये पराठे खाना शुरू कर दे. बिस्कुट में काफी शक्कर और मैदा होता है जबकि पराठे में गेहूं का आटा होता है जो कि आयरन और फाइबर से भरा होता है.
- फ़ास्ट फ़ूड की जगह रोटी सब्जी खाने को प्राथमिकता दे.
- यदि आप बड़ा पाँव खाने के शौक़ीन यही तो इसकी जगह आज से ही इडली साम्भर खाना शुरू कर दे. यह हल्का और सेहत से भरा होता है.
- क्रीम फैट बढ़ाती है इसलिए क्रीम वाले सूप की जगह वेजिटेबल सूप पिए.