Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

BSEB: खत्म हुआ बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट का इंतजार, इस दिन होगा जारी

Bihar Board

result

अगले सप्ताह बीएसईबी बिहार बोर्ड 10वीं के करीब साढ़े 16 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हो सकता है। बिहार बोर्ड ने काफी मैट्रिक रिजल्ट तैयार कर लिया है। टॉपर्स वेरिफिकेशन व उनकी आंसर-शीट की रीचेकिंग विषय विशेषज्ञों से करवाई जा रही है

ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट अगले सप्ताह किसी भी दिन जारी हो सकता है। टॉपरों से इंटरव्यू में कॉपी में लिखे उत्तरों से जुड़े सवाल ही पूछे जाते हैं। इंटरव्यू भी विषय एक्सपर्ट्स के द्वारा ही लिया जाएगा। इंटरव्यू की ये प्रक्रिया जल्द ही संपन्न हो सकती है। टॉपरों के इंटरव्यू व वेरिफिकेशन होने के बाद रिजल्ट की डेट जारी कर दी जाएगी।

इससे पहले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड या बीएसईबी) ने 10वीं परीक्षा की ‘आंसर की’ 20 मार्च 2021 को जारी कर दी थी। इस पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए 22 मार्च तक का समय दिया गया था। एक्सपर्ट्स द्वारा सभी आपत्तियों पर विचार करने के बाद ही परिणाम जारी किया जाएगा।

चुनाव व परीक्षा के बीच फंसे हजारों शिक्षक, एडेड जूनियर हाईस्कूल के 1804 पदों पर भर्ती का मामला

परीक्षार्थी नतीजे onlinebseb.in व biharboardonline.bihar.gov.in चेक कर सकेंगे।

अगर आप चाहते हैं कि रिजल्ट जारी होते ही आपको मोबाइल पर अलर्ट या नोटिफिकेशन आ जाए तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए लिंक पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद जैसे ही रिजल्ट जारी होगा, आपको लाइव हिंदुस्तान सबसे पहले नोटिफिकेशन भेजेगा जिसमें दिए गए लिंक पर क्लिक कर आप रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

नीचे दिए गए लिंक पर करें रजिस्ट्रेशन

बिहार बोर्ड 10 वीं 2021 का रिजल्ट बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2021

Exit mobile version