Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कैंपस में कक्षाएं शूरू करने को लेकर स्कूलों को सरकार के निर्देश का इंतजार

kolkata school

कोलकाता स्कूल

कोलकाता| पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा अभी तक यह तय नहीं कर पाने कि विद्यालय ऑफलाइन कक्षाएं कब शुरू कर सकते हैं, शहर के विद्यालयों को इस बात का बिल्कुल अंदाजा नहीं है कि क्या वे इस साल अपने प्रांगण में अध्यापन शुरू कर सकते है या फिर उन्हें महामारी की स्थिति बेहतर होने तक ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था जारी रखनी होगी।

बी डी मेमोरियल की प्राचार्य बिजया चौधरी ने मंगलवार को न्यूज एजेंसी भाषा से कहा कि एक बार राज्य के शिक्षा विभाग से जरूरी परामर्श मिल जाए तो स्कूल प्रशासन कोविड-19 प्रोटोकोल के साथ कक्षाएं शुरू करने की प्रक्रिया प्रारंभ करेगा।

उन्होंने कहा, ”फिलहाल, हम सभी सेक्शनों में अध्ययन-अध्यापन का ऑनलाइन तरीका जारी रख रहे हैं।”

राजस्थान आरपीएससी आरएएस इंटरव्यू के एडमिट कार्ड जारी

जब उनसे पूछा गया कि क्या उनके विद्यालय की विद्यार्थियों से कोविड -19 शुल्क लेने की योजना है तो उन्होंने कहा कि ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है। लोयोला हाई स्कूल के प्राचार्य फादर रोडनी बोरनियो ने कहा, ”हमें नहीं पता कि कब विद्यालय विद्यार्थियों के लिए खुल सकते हैं। यह स्थिति नाजुक है। हम इस संबंध में सरकार की सिफारिशों पर पूरी तरह निर्भर रहेंगे।”

ला मार्टिनियर स्कूल्स के सचिव सुप्रियो धार ने कहा, ”ऑफलाइन कक्षाओं की बहाली पर अबतक कोई सूचना नहीं है और विद्यालय सरकार द्वारा स्थिति के आकलन पर पूरी तरह निर्भर है। जब जैसी जरूरत होगी, तब हम वैसा करेंगे।”

Exit mobile version