नई दिल्ली। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) के जरिए से हर साल करोड़ों किसानों के खाते में छह हजार रुपये की राशि ट्रांसफर की जाती है। यह राशि हर चार महीने में दो-दो हजार रुपये करके भेजी जाती है। इससे अन्नदाताओं की आर्थिक स्थिति बेहतर होती है।
अब तक केंद्र सरकार पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) की कुल 10 किस्तें किसानों के खाते में ट्रांसफर कर चुकी है, जबकि अब किसानों को बेसब्री से 11वीं किस्त का इंतजार है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो किसानों के खाते में जल्द ही पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त भेजी जा सकती है। इस किस्त में किसानों को दो हजार रुपये की राशि दी जाएगी।
PM Kisan Yojana किस्त के लिए ई-केवाईसी जरूरी!
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का फायदा उठाने के लिए ई-केवाईसी किसानों को करवाना काफी जरूरी है। अगर कोई किसान ई-केवाईसी नहीं करवाता है तो फिर वह दो हजार रुपये की किस्त से वंचित रह सकता है। किसान ई-केवाईसी दो तरीके से करवा सकते हैं।
PM आवास के बाहर उठी हनुमान चालीसा के पाठ की मांग, NCP नेता ने गृहमंत्री को लिखा पत्र
एक आधार कार्ड और ओटीपी के जरिए से और दूसरा नजदीकी सीएससी सेंटर में बायोमैट्रिक तरीके से। ईकेवाईसी करवाने की डेडलाइन को सरकार ने हाल ही में बढ़ा दिया था। अब यह डेडलाइन 31 मई, 2022 हो गई है।
फिर शुरू हुई ये सुविधा
पीएम किसान योजना को लेकर किसानों के लिए खुशखबरी है। दरअसल, कुछ दिनों पहले सरकार ने pmkisan.nic.in पोर्टल पर आधार के जरिए से होने वाली ईकेवाईसी की सुविधा को कुछ समय के लिए बंद कर दिया था, जिसके बाद किसानों को नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर ही केवाईसी करवानी पड़ रही थी। अब सरकार ने आधार और ओटीपी वाली ईकेवाईसी की सुविधा को फिर से शुरू कर दी है।