Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ईंट भट्ठे पर चिमनी के पास खड़ी दीवार गिरी, दबकर दो महिलाओं की मौत

Wall Collapses

Wall Collapses

वाराणसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र के गोसाईंपुर अनौरा गांव के बाहर स्थित ईंट भट्ठे के चिमनी के पास ईंट की दीवार अचानक गिर (Wall Collapses) गई। गुरुवार शाम हुए हादसे में ईंट के नीचे चार महिलाएं दब गईं। जब तक उन्हें निकाला जाता दो महिलाओं की मौत हो गई। हादसे की जानकारी पाते ही पुलिस और प्रशासनिक अफसर भी पहुंच गये।

गोसाईपुर अनौरा गांव में सिगरा निवासी अमर प्रधवानी का ईंट भट्ठा है। आज शाम को गांव की कई महिलाएं भट्ठे से निकले जले हुए कोयले को बीन रही थीं। इसी दौरान ईंट की चिमनी से सटाकर खड़ी की गई ईंट की दिवार (लाट) अचानक भहरा कर गिर (Wall Collapses) गई।

जिसमें चार महिलाएं दब गई। उनकी चीख पुकार सुनकर पहुंचे आसपास के लोगों के साथ मजदूरों ने जेसीबी से ईंटों को हटाकर उन्हें निकाला।

ड्रग्स फ्री देवभूमि मुहिम के महाअभियान में युवा बनें भागीदार: सीएम धामी

तब तक भगतूपुर गांव निवासी माला देवी पत्नी नंदाराम, लालमनी देवी(65) पत्नी कल्पूराम की मौत हो चुकी थी। घायल महिलाओं में रीता पति राजेश चौहान निवासी मेहनी सिकरारा, जौनपुर और राधिका निवासी छत्तीसगढ़ है।

Exit mobile version