Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

खेल रहे बच्चों पर गिरी दीवार, दो वर्षीय मासूम की मौत, तीन घायल

wall collapse

wall collapsed

उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के सरायख्वाजा क्षेत्र में मंगलवार शाम ईट की दीवार गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई जबकि 3 बच्चियां घायल हो गयी।

पुलिस के अनुसार सिद्दीकपुर गांव में विनोद कुमार की पक्की दीवार पुरानी बहुत जर्जर हो चुकी थी,उसमें बालू डंप किया जा रहा था। बालू की भार दिवाल सह नहीं पाई और विपरीत दिशा में भरभरा कर गिर गई।

तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से दो की मौत, दो घायल, चालक फरार

दीवार के बगल में खेल रहे छह बच्चे दब गए।

उन्होने बताया कि मलबे से बच्चों को बाहर निकाला गया लेकिन तब तक आर्यस गौतम के दो वर्षीय पुत्र विजय कुमार की सांस थम चुकी थी। इस हादसे में शिवांगी (15),हिमांशी (5) और नेहा (6) गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।

Exit mobile version