Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

वलीमा की दावत में चिकन स्टॉल पर बवाल, चले लाठी-डंडे, एक-दूसरे पर फेंके डोंगे और प्लेटें

clash on ceremony

clash on ceremony

यूपी के अमरोहा में दावत-ए वलीमा में कुछ लोगों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। धीरे-धीरे मामला मारपीट तक पहुंचा। इसके बाद लोगों ने जमकर बवाल किया। दो गुटों के बीच हुए विवाद के बाद समारोह में जमकर तोड़फोड़ की। एक-दूसरे पर लोगों ने खाने के डोंगे और प्लेटें फेंकी। यही नहीं लाठी-डंडे तक बरसाए गए।

बवाल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हालात को किसी तरह संभाला। हालांकि पुलिस की तरह से कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है।

मामला अमरोहा शहर का है। नगर कोतवाली क्षेत्र के कैलसा चौराहे के निकट एक बैंक्वेट हॉल में बीती रात एक कारोबारी के दो बेटों के वलीमा की दावत चल रही थी। बैंक्वेट हॉल में पहुंचे नाते-रिश्तेदार दावत का लुत्फ उठा रहे थे। रात करीब दस बजे के पास चिकन कबाब के स्टॉल पर खड़े दो युवकों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया।

मायावती को लगा झटका, बसपा के पूर्व विधायक हाथी को छोड़ साइकिल पर हुए सवार

देखते ही देखते उनके बीच जूते-लात चलने लगे। विवाद बढ़ता देख एक-दूसरे के समर्थक भी पहुंच गए। फिर क्या था बैंक्वेट हाल में जमकर बवाल हुआ।

लोगों ने यहां तोड़फोड़ की। एक-दूसरे पर खाने के डोंगे और प्लेट फेंकनी शुरू कर दी। इतना ही नहीं लाठी-डंडे भी लोगों ने एक-दूसरे पर बरसाए। मैरिज हॉल परिसर में खड़ी बाइकों को भी लोगों ने निशाना बनाया। मोटर साइकिलों को तोड़ डाला। बवाल को देखकर मैरिज हाल में भगदड़ मच गई। इस बीच कुछ लोगों को चोटें भी आई हैं। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। घटना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह हालात पर काबू पाया।

Exit mobile version