Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मीठा खाने को मचल रहा है दिल, इस डिश का स्वाद भूल नहीं पाएंगे

Walnut-banana kheer

Walnut-banana kheer

आज हम आपके लिए लाए हैं एक ऐसी स्वीट डिश जो आपके मीठे खाने की क्रेविंग को तो शांत करेगी ही साथ ही आपकी सेहत के लिए भी फायदेमंद होगी। यहां हम बात कर रहे हैं अखरोट व केले की खीर (Walnut-Banana Kheer) की। इसे 2 बहुत ही हेल्दी चीजों को मिलाकर बनाया जाता है। तो अगली बार जब आपका मीठा खाने का मन हो और डाइट से भी समझौता ना करना हो तो इस डिश को जरूर ट्राई करें। इसका स्वाद लाजवाब होता है। जो भी इसे एक बार खाता है उसका मन इसके लिए बार-बार मचलता है। खास बात ये है कि इसे बनाने में बहुत कम वक्त लगता है। ऐसे में अगर आपको कभी जल्दी है तो यह एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता

अखरोट-केले की खीर (Walnut-Banana Kheer) बनाने की सामग्री

1 कप अखरोट
3 कप फिल्टर्ड पानी
2 चम्मच घी
3 हरी इलायची
4 बड़े चम्मच चीनी
1 केला

अखरोट-केले की खीर (Walnut-Banana Kheer) बनाने की विधि

– आधे अखरोट को 2-4 घंटे के लिए भिगो दें और पानी के साथ मिलाकर अखरोट का दूध बना लें।
– इसके बाद, बचे हुए अखरोट को भून लें और उन्हें पीसकर पेस्ट बना लें। अब उन्हें एक तरफ रख दें।
– अगले स्टेप में एक पैन में घी, हरी इलायची, अखरोट का दूध डालें और चलाते रहें। मिश्रण में भुना हुआ अखरोट का पेस्ट डालें और फेंटते रहें।
– जब दूध गाढ़ा हो जाए तो एक केला काटकर पैन में डालें। इसे कुछ देर चलाकर आंच से उतार लें और एक बर्तन में निकाल लें।
– लीजिए हो गई आपकी अखरोट और केले की खीर (Walnut-Banana Kheer) बनकर तैयार। अखरोट से गार्निश करें और ऊपर से कटे हुए अखरोट डालकर सर्व करें।

Exit mobile version