Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

क्या आप तलाक चाहते हैं? तो लखनऊ के इस देवी मंदिर में करें पूजा

Bandi Devi

Bandi Devi

क्या आप ब्रेकअप चाहते हैं और हो नहीं पा रहा है या आपका तलाक का मुकदमा कोर्ट में फंसा हुआ है, लेकिन उसका समाधान नहीं हो पा रहा या अनचाहे रिश्तो में उलझ गए हैं, जिनसे छुटकारा पाना चाहते हैं? तो आपको इन सभी समस्याओं से बाहर निकालती हैं लखनऊ के छोटे काशी में स्थित बंदी मां (Bandi Devi) ! सुनने में थोड़ा अटपटा जरूर लगता है लेकिन यही यहां की मान्यता है. अगर आप यहां दर्शन करना चाहते हैं तो चौपटिया के कटरा पहुंच जाएं. चार धाम मंदिर के ठीक पीछे ही यह मंदिर है.

यहां की प्रबंधक सुशीला बाजपेई ने बताया बंदी मां (Bandi Devi) के दर्शन करने से लोग अनचाहे रिश्तों से बाहर निकल आते हैं. रिश्तों से मुक्ति दिलाती है बंदी मां. बंधनों से कोई मुक्ति चाहता है तो यहां दर्शन करें. बंधन चाहे जैसा भी हो अगर उससे भक्त परेशान हैं, तो यहां दर्शन करने से उसकी सभी समस्याओं का समाधान होता है. यह मंदिर कटरा रानी के नाम से भी मशहूर है.

बंदी मां (Bandi Devi) को चढ़ाई जाती है पायल

जब लोगों की मन्नतें पूरी हो जाती हैं तो मां के पैरों में पायल अर्पित करते हैं और उन्हें सुहाग का सामान अर्पित किया जाता है. इसके अलावा उन्हें मिठाई का भोग लगाया जाता है. उन्होंने बताया कि ब्राह्मणों में एक जाति है बाजपेई, उनकी कुलदेवी भी बंदी मां है. बाजपेई लोगों के घरों का कोई भी शुभ काम यहां दर्शन किए बगैर पूरा नहीं होता. मां का मुख उत्तर में है.

उन्होंने बताया कि मंदिर बेहद प्राचीन है. मां की प्रतिमा यहां कैसे आई यह किसी को नहीं पता है लेकिन यह मंदिर उनके पूर्वजों द्वारा स्थापित की गई है. जिनका नाम बंदी दन बाजपेई था. वह मां के बड़े भक्त थे उन्होंने यहां इस मूर्ति की स्थापना कराई थी.

Exit mobile version