Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आधार कार्ड में लगी फोटो चाहते है बदलवाना, तो फॉलो करें ये प्रोसेस

Aadhaar card

Aadhaar card

अगर आपकी भी फोटो आधार कार्ड (Aadhar Card) में पुरानी हो गई है आप उसे बदलवाना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. अब आप अपनी आधार (Aadhar) की फोटो को आसानी से बदलवा सकते हैं. उम्र के साथ अक्सर चेहरे पर भी बदलाव आ जाता है. ऐसे में आपको समय-समय पर अपनी फोटो को आधार जो हमारी पहचान का पत्र है उसमें अपडेट करा सकते हैं.

अगर आप भी अपने आधार में फोटो बदलवाना चाहते हैं तो आज हम आपको यहां स्टेप बाई स्टेप तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आपकी तस्वीर तुरंत बदल जाएगी.

ऐसे आधार ((Aadhar) में अपडेट करें फोटो

>> बता दें, आप आधार कार्ड में बाकि सर्विसेज की तरह ऑनलाइन फोटो नहीं बदल सकते हैं. इसके लिए आपको आधार के ऑफलाइन सेंटर पर जाकर ही अपनी फोटो बदलवानी होगी.

>> अब फोटो बदलने के आपको सबसे पहले आधार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.

>> इसके बाद आपको यहां से फॉर्म डाउनलोड करना होगा. आप चाहें तो फॉर्म आधार सेंटर से भी ले सकते हैं.

>> अब फॉर्म में पूछी गई सबहि जानकारी को सही से पढ़कर भरें.

>> इसके बाद फॉर्म लेकर आधार सेंटर जाएं और वहां जमा करें.

>> आधार में फोटो अपडेट कराने के लिए आपको मिनिमम 50 रुपये फीस देनी होगी.

बदल गए GST के नियम, आज से हुए ये चार बड़े बदलाव

>> अब काउंटर से अपना नंबर आने तक वेट करें.

>> जैसे ही आपका नंबर आये, काउंटर पर जाकर बायोमेट्रिक डिटेल्स चेक कराएं.

>> अब अपनी अपनी नई फोटो अपडेट कराने के लिए वहीं आपकी फोटो खींच ली जाएगी.

>> इसके बाद आपको एक रिक्वेस्ट नंबर जारी करके दिया जायेगा. इसको ट्रैक करके आप अपने आधार के अपडेट स्टेटस को ट्रैक कर सकते हैं.

>> बता दें, आधार (Aadhar) अपडेट की रिक्वेस्ट देने के बाद 2 से 4 दिन में आपकी फोटो अपडेट कर दी जाती है.

Exit mobile version