Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोहनी का कालापन करता है शर्मिंदा, तो करें ये उपाय

Dark Elbows

dark elbows

गर्मियों का मौसम शुरू होते ही कपड़ों के चयन में बदलाव आ जाता हैं। लडकियां इस दौरान हाफ स्लीव्स या स्कर्ट्स पहनना पसंद करती हैं। लेकिन अक्सर देखा जाता हैं कि कोहनी, घुटने या गर्दन के कालेपन (Blackness) की वजह से वे इन कपड़ों को पहनने से कतराती हैं। डेड स्किन, धूप में ज़्यादा रहने व हार्मोन्स में असंतुलन के कारण से कोहनी और घुटनों पर कालापन आ जाता है।

हम सब अपने चेहरे और हाथों की खूबसूरती पर तो काफी ध्यान देते हैं, लेकिन कोहनी, घुटने या गर्दन को नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन खूबसूरत दिखने के लिए इनकी सुंदरता भी उतनी ही जरूरी हैं जितनी चहरे की।

ऐसे में आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू नुस्खें लेकर आए हैं जिनकी मदद से कोहनी-घुटने-गर्दन के कालेपन (Blackness) से निजात पाई जा सकती हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में…

एलोवेरा

एलोवेरा आपकी स्किन के लिए कितना फायदेमंद होता है, यह बात हमें आपको बताने की जरूरत नहीं है। लेकिन क्या आप जानती हैं कि ये गर्दन, बगल, कोहनी के कालेपन दूर करने के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। एलोवेरा स्किन को मुलायम और हाइड्रेड करता है जिससे स्किन साफ होती है। एलोवेरा से कालापन दूर करने के लिए एक कप गर्म पानी में एक चम्मच एलोवेरा जैल मिलाये। दोनों को अच्छे से मिलाने के बाद इसे कॉटन की मदद से गर्दन, बगल, कोहनी पर लगाएं। 20 मिनट तक लगा रहने दें फिर गुनगुने पानी से धो लें।

शहद

शहद त्वचा के लिए प्राकृतिक मॉइश्चराइजर की तरह कार्य करता है। दो चम्मच शहद में आधा चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं। मृत त्वचा पर इसे लगाएं। 20-30 मिनट बाद इसे ठंडे पानी से धो लें।

बेसन

बेसन में भी ऐसे गुण पाए जाते हैं जो स्किन में निखार लाते हैं। इससे लिए 1 चम्मच बेसन, 1 चुटकी हल्दी, 1 चम्मच मलाई और कुछ नींबू की बूंदे डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इसे कोहनी और घुटनों पर लगाएं। 15 मिनट लगा रहने के बाद पानी से धो लें। इसे सप्ताह में कम से कम 3 बार करें।

टमाटर

टमाटर सिर्फ खाने के लिए अच्छा नहीं है बल्कि टमाटर त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। टमाटर में एसिड, टैनिग और एंटीऑक्सीडेंट जैसे गुण होते है जो त्वचा की गंदगी साफ करने के लिए और गर्दन, बगल, कोहनी के कालेपन को दूर करने के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इस्तेमाल के लिए टमाटर को अच्छे से मिक्सर में पीस लें। फिर गर्दन, बगल, कोहनी के कालेपन पर लगाएं। 20 मिनट तक लगा रहने दें। 20 मिनट बाद अपने गर्दन, बगल और कोहनी को धो लें।

नींबू और बेकिंग सोडा

नींबू में एंटीऑक्सिडेंट्स के साथ ही विटामिन ‘सी’ भी होता है, जो त्वचा के रंग को सुधारता है। बेकिंग सोडा कालेपन को मिटाने के लिए ‘क्लिंजर’ की तरह काम करता है। नींबू को दो फाकों में काटकर, उस पर एक चम्मच बेकिंग सोडा छिड़कें। कोहनियों और घुटनों पर एक मिनट तक रगड़ें। 15 मिनट बाद गर्म पानी से धो लें।

Exit mobile version